ITI agra

आईटीआई बल्केश्वर आगरा के निलंबित अनुदेशक विवेक प्रताप लवानिया शिकायतकर्ता छात्रों और अभिभावकों को धमका रहे, एक के घर पार्षद भेजा

Crime Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आईटीआई बल्केश्वर आगरा के उन छात्रों और उनके अभिभावकों को धमकाया जा राह है जिन्होंने अनुदेशक विवेक प्रताप लवानिया की शिकायत की है। छात्रों की शिकायत पर लवानिया को निलंबित कर दिया गया है। कानपुर संबद्ध कर दिया गया है। संयुक्त निदेशक आईटीआई अलीगढ़ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

छात्रों ने आरोप लगाया है कि अनुदेशक वर्कशाप कैलकुलेशन एण्ड साइंस विवेक प्रताप लवानियां ने प्रैक्टिकल में 95 फीसदी नम्बर दिलाने के नाम पर प्रति छात्र 6000 रुपये मांगे थे। लिखित शिकायत के बाद जांच हुई और आरोप सिद्ध पाया गया। इसके बाद लवानिया को निलंबित कर दिया गया। अब शिकायत करने वाले छात्रों को उनको घर जाकर धमकी दी जा रही है। लवानिया के साथ आईटीआई के दो शिक्षक भी हैं।

पीड़ित छात्रों ने इस बारे में आईटीआई के प्रधानाचार्य से लिखित में शिकायत की है। बताया गया है कि प्रधानाचार्य ने शिकायत लेने से मना कर दिया। छात्रों से कहा कि वे पुलिस में शिकायत करें। छात्रों ने कहा है कि अगर उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार लवानिया सर होंगे।

 

शिकायत-1

सेवा में

श्री मान प्रधानाचार्य महोदय, राजकीय औयाकिय प्रशिक्षण संस्थान

महोदय

सविनय निवेदन है कि हम सभी विद्यार्थियों ने दिनांक 25/6/24 के आपको एक प्रार्थना पत्र दिया उसमें हम सभी ने हमारे कक्षा अध्यापक श्री विवेक प्रताप द्वारा 6000 रुपये लेने की बात थी। लेकिन इसी पत्र के के कारण कक्षा अध्यापक द्वारा  मुझे डराने की कोशिश करा रहे हैं। और कल तो उन्होंने मेरे इलाके के पार्षद जी को मेरे तो घर पर भेज दिया था। उन्होंने हस्तक्षार करने बोला तो ताकि मैं अपने बयान से बदला जाऊं और हस्तक्षार न करने की बात पर वह गुस्सा होकर चिल्लाने लगे और धमकी देने लगे कि तेरा भविष्य खराब करा दूंगा और तेरी जिन्दगी खराब करा दूंगा, इसी इसी प्रकार की बात कहने लगे। अतः मुझे इसी प्रकार से डरा रहे हैं। मुझे या मेरे परिवार के किसी भी प्रकार की परेशानी कोई भी दिक्कत होती है तो उसके जिम्मेदार मेरे कक्षाअध्यापक विवेक प्रताप होंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विवेक ट्रेड – विद्युतकार दिनांक- 11/06/24

शिकायत-2

सेवा में श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा

निवेदन यह है कि हम सभी इलैक्ट्रिशियन छात्रों ने मिलकर विवेक लवानिया सर की 6000 रुपये लेने की आपसे शिकायत (एप्लीकेशन) हस्तलिखित दी। उसके बाद विवेक सर हम सभी छात्रों के घर पहुंचकर हमारे अभिभावकों (पिता, भाई) से कहकर अपने बयान को वापस लेने की कह रहे हैं। सर, मैं पवन कुमार (मेरे घर) लवानिया सर हाथरस अपने संस्थान के दो (साथी)  के साथ हम सभी के घर पहुंचकर बयान व हस्ताक्षर करने को कहा जा रहा है। उसमें कहा जा रहा है नहीं करोगे तो मैं FIR करूंगा और High Court तक आपको ले जाऊंगा। इस बात से सर हम सभी छात्र सहमत नहीं हैं। सर हमारा उद्देश्य बस ये था कि हमारे क्लास teacher अध्यापक लवानिया सर को बदला जाया या उनसे पैसे ना लेने के लिए कहा जाए। कृपया आप उनसे कहें कि विद्यार्थियों के घर न जाएं तथा उन पर दबाव ना डाला जाए। सर, यदि हममें किसी भी छात्र के साथ कोई दुर्घचना होती है तो इसके जिम्मेदार लवानिया विवेक सर होंगे। सर, इस सभी मामले के हमारी कोई भूमिका नहीं है। कृपया सर आप उचित निर्णय लें। सर आपका निर्णय मान्य होगा। सर अपने साथ एप्लीकेशन लिखित में लाकर उस पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

Date 10-6-024

बल्केश्वर इलैक्ट्रिक प्रथम वर्ष छात्र, पवन कुमार

शिकायत-3

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आगरा)

निवेदन है कि हम सभी इलैक्ट्रिशियन छात्र से प्रैक्टिकल में रुपये विवेक लवानिया सर ने मांगे थे और हमने उनके खिलाफ एक एप्लीकेशन प्रिंसिपल सर को दी थी और वो घर पर आकर धमका रहे हैं और अपना बयान वापस लेने की बोल रहे हैं। इनके साथ मेरे घर रौहता पर संस्थान के प्रमोद सर मशिनिष्ट ट्रेड और दो लडके घर आए रात को 11: बजे दिन ‘शनिवार 08/06/2024 / और रविवार को भी आए। इन सभी का मैंने ऑडियो बनाया, जिसमें वो कोर्ट की धमकी दे रहे हैं और अच्छे नम्बर की भी धमनी दे रहे हैं। ऑडियो में प्रमोद सर की अवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है। मेरे पास प्रूफ के लिए ओडियो भी है। ऐसे ही सभी छात्रो कें साइन घर जाकर लिखी हुए एप्लीकेशन पर जबरदस्ती कराने की बोलते है। ये खुद एप्लीकेशन लिखकर लाते हैं और मेरे घर अकार मुझसे ज्यादा दबाव डालते हैं। घर वालों को भी धमकी देते हैं। कोर्ट में चक्कर लगाने पड़ेंगे, तुम अपने लड़‌कों को समझा लो। विद्यार्थियों ने घर ना जाएं तथा हम पर दबाव ना डाला जाए। सर यदि किसी भी छात्र के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार लवानियाँ सर होंगे।

Date 10-06-2024

iTi बल्केश्वर इलैक्ट्रिक प्रथम वर्ष छात्र मनमोहन

 

प्रैक्टिकल में 95 प्रतिशत नम्बर दिलाने के लिए रिश्वत मांगने वाले आईटीआई बल्केश्वर आगरा के अनुदेशक विवेक प्रताप लवानिया निलंबित

Dr. Bhanu Pratap Singh