ITI balkeshwar agra

6500 रुपये दो, प्रैक्टिकल में 95 प्रतिशत नम्बर लो, यह कहानी है ITI बल्केश्वर आगरा की, ऑडियो वायरल

Crime Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बल्केश्वर (ITI balkeshwar agra) nभ्रष्टाचार के मामलों को लेकर प्रायः चर्चा में रहता है। अब यहां एक नई चर्चा चल रही है- 6500 रुपये दो, प्रैक्टिकल में 95 प्रतिशत नम्बर लो। अध्यापक महोदय छात्र को पूरा सिस्टम समझा रहे हैं। पोस्टिंग से पहले नम्बर दिखाने की बात कर रहे हैं। अन्य छात्रों को भी साथ लेकर आने की बात कर रहे हैं। इस बारे में छात्र और अध्यापक के बीच हो रही बातचीत के दो ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं।

कक्षा अध्यापक द्वारा की जा रही इस सौदेबाजी का भंडाफोड़ इलेक्ट्रिकल्स के विद्यार्थी ने किया है। एक छात्र ने अध्यापक से प्रैक्टिकल में नम्बर के लिए संपर्क किया। कक्षा अध्यापक से बातचीत की। अध्यापक ने पूरा सिस्टम बताया। यह भी कहा कि 30 तारीख तक नम्बर पोस्ट होने हैं। एक बार नम्बर पोस्ट हो गए तो मेरे हाथ में कुछ नहीं रहेगा। पैरों में पड़ जाए तो भी तुछ नहीं होगा। वह यह भी कह रहे हैं 10, 12, 15 (छात्रों) को और लाओ। सबको 90 से 93 फीसदी तक नम्बर दूंगा और तुम्हारे 95 फीसदी। पहले देख लेना। मैं किसी से बात नहीं करता हूँ, सिर्फ तुमसे बात कर रहा हूँ। किसी का अहित नहीं चाहता हूँ।

इस तरह के दो वीडियो हैं। पहले वीडियो में 6500 रुपये देने की बात अध्यापक कह रहा है। छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराता है तो भी पैसे कम नहीं किए जाते हैं। दूसरे वीडियो में वह क्रियाविधि बताई जा रही है, जिसके अंतर्गत नम्बर बढ़ाए जाएंगे। यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि आईटीआई बल्केश्वर में ही सबकुछ करा देंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड आएगा। लगता ये ये ऑडियो जेब में मोबाइल रखकर रिकॉर्ड किए गए हैं और इसी कारण बातचीत में व्यवधान बहुत है। बातचीत स्पष्ट सुनाई पड़ रही है। रिश्वतखोर अध्यापक का विश्वास काबिलेतारीफ है। वह जिस विश्वास से मनमाफिक नम्बर देने और आगे की परीक्षा कराने की बात कह रहा है, वह उच्चस्तर पर मिलीभगत के बिना संभव नहीं लगती है।

इलेक्ट्रिकल्स के छात्र सचिन, मनमोहन, विवेक, पवन कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, कृष्ण कुमार गौतम, रामरतन जूरैल, विकास चौहान आदि ने आईटीआई के प्रधानाचार्य से लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि कक्षा अध्यापक दबाव पूर्वक 6000 रुपये मांग रहे हैं। कक्षा अध्यापक को हटाया जाए। शिकायत में 6000 रुपये लिखे हैं लेकिन ऑडियो में साढ़े छह हजार रुपये सुनाई पड़ रहा है।

प्रधानाचार्य मान सिंह ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति के सदस्यों में राजेश शर्मा, बृजनंदन स्वरूप और एमके लोहिया हैं। देखते हैं समिति क्या रिपोर्ट देती है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh