सूर्यकुमार यादव के पास बाबर आजम और मो. रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका – Up18 News

सूर्यकुमार यादव के पास बाबर आजम और मो. रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

SPORTS

भारतीय क्रिकेट में इस वक्त सूर्यकुमार यादव सूर्य की तरह चमक रहे हैं और उनका बल्ला आग उगल रहा है। मध्यक्रम में भारतीय टीम की चिंता सूर्यकुमार यादव ने दूर कर दी है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने जो पारी खेली उसके बाद मैन आफ द मैच चुने गए केएल राहुल ने भी कहा कि ये खिताब सूर्यकुमार को मिलना चाहिए था। केएल ने कहा कि उन्होंने मैच बदल दिया और तब शानदार बल्लेबाजी की जब ये मुश्किल था। इससे पता चलता है कि उनकी पारी भारतीय टीम के लिए कितनी अहम थी। सूर्यकुमार ने इस मैच में 22 गेंदों पर 242.86 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव के पास बाबर आजम और मो. रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

अगर साल 2022 की बात करें तो इस साल में अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम पर दर्ज है। उन्होंने इस साल टी20 पारूप में अब तक 793 रन बनाए हैं। अब बात अगर एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की हो तो उसमें पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान का नाम सबसे ऊपर आता है। साल 2021 में रिजवान ने एक कैलेंडर ईयर में 1326 रन बनाए थे तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2021 में 939 रन बनाए थे।

अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने इस साल अब तक कुल 793 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव के पास अब बाबर आजम और मो. रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है और वो जिस तरह से खेल रहे हैं ऐसा होता संभव भी दिख रहा है। हालांकि बाबर आजम को पीछे छोड़ने के लिए सूर्यकुमार को 147 रन जबकि मो. रिजवान को पीछे छोड़ने के लिए 534 रन की जरूरत है।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

1326 रन – मो. रिजवान (2021)
939 रन – बाबर आजम (2021)
793 रन – सूर्यकुमार यादव (2022)
748 रन – पाल स्टारलिंग (2019)

T20I में 2022 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
मैच – 22
रन – 793
अर्द्धशतक – 6
शतक – 1
औसत – 41.74
स्ट्राइक रेट – 185.28   

Dr. Bhanu Pratap Singh