टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ICC का एक बहुत बड़ा सम्मान पाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव को बेस्ट टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
आईसीसी के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के पहले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की बेहतरीन औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे थे.
सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास
सूर्यकुमार यादव को उनके इसी कमाल की वजह से ही आईसीसी का टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 68 छक्के और 106 चौके भी लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव के लिए इस अवॉर्ड को पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करेन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
ICC का ये बड़ा सम्मान पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे. इसी वजह से आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को बड़ा तोहफा देते हुए टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 908 रेटिंग अंक हैं. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.41 की बेहतरीन औसत और 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025