मथुरा में सनी लियोन का न्यू ईयर कार्यक्रम रद्द, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद आयोजकों ने लिया फैसला

REGIONAL

मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में नववर्ष को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। एक ओर जहां नववर्ष पर वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ होटल और क्लब नववर्ष को भव्य बनाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे थे। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के कार्यक्रम की घोषणा होते ही विवाद खड़ा हो गया।

जानकारी के अनुसार नववर्ष के अवसर पर मथुरा में सनी लियोन का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसका आयोजन ट्रंक क्लब द्वारा किया जाना था। जैसे ही इस कार्यक्रम की जानकारी शहर में फैली, हिंदू संगठनों और संत समाज ने तीखा विरोध शुरू कर दिया। संगठनों का कहना था कि ब्रजभूमि की धार्मिक और सांस्कृतिक मर्यादा के विपरीत इस प्रकार के कार्यक्रम स्वीकार्य नहीं हैं।

हिंदू संगठनों की ओर से कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग भी की गई। समाजसेवी छाया गौतम ने कहा कि सनी लियोन को मथुरा बुलाकर यहां फूहड़ता और अश्लीलता परोसने की तैयारी की जा रही थी, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं गौ रक्षक पवन दुबे ने आरोप लगाया कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए धर्मनगरी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके खिलाफ संगठन सड़कों पर उतरने को तैयार थे।

विवाद बढ़ता देख आयोजकों ने आनन-फानन में कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया। ट्रंक क्लब प्रबंधन ने हिंदू संगठनों के भारी विरोध के बाद सनी लियोन का कार्यक्रम पूरी तरह कैंसिल कर दिया। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि नववर्ष पर सनी लियोन मथुरा नहीं आएंगी।

इस पूरे मामले में फलाहारी संत दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम निरस्त करने की मांग की थी। पत्र में उल्लेख किया गया था कि जहां साधु-संत भजन, साधना और प्रवचन करते हैं, उस पवित्र भूमि पर इस प्रकार के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। विरोध और प्रशासनिक संज्ञान के बाद कार्यक्रम रद्द होने से संत समाज और हिंदू संगठनों ने संतोष व्यक्त किया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh