Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा के पूर्व अध्यक्ष और उद्यमी राजेश गोयाल का एक जुलाई की रात्रि में अचानक निधन हो गया। उनके अचानक हुए निधन से हर कई स्तब्ध है। शहर में शोक की लहर है। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि सदा हँसते रहने वाले और दूसरों की भलाई में लगे रहने वाले राजेश गोयल का निधन इस तरह से हो सकता है।
उनका अंतिम संस्कार दो जुलाई को सुबह 9 बजे ताजगंज मोक्षधाम में किया जाएगा। शवयात्रा सी-5, कमला नगर, आगरा से प्रस्थान करेगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि राजेश गोयल रात्रि में किसी पार्टी में गए थे। वहीं पर अचानक तबियात खराब हो गई। उन्हें शांतिवेद हॉस्पिटल लाया गया। हार्ट अटैक के कारण सबको रोता-बिलखता छोड़ गए।
उन्होंने अपने पीछे शैली गोयल (पत्नी), माधव गोयल और श्रेया गोयल (पुत्र-पुत्रवधू), राजीव गोयल, प्रगति गोयल, रितेश गोयल, शिप्रा गोयल (छोटे भाई और भाभी), मुकुंद, केशव (भतीजे), राधिका (भतीजी) को छोड़ा है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025