भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर राबर्ड वाड्रा पर हमला बोलते हुए लिखा है कि वाड्रा पर मुकदमा चलाना जरूरी है। उसके लिए जेल ही सही जगह है। स्वामी ने बताया कि साल 2011 जब वो हार्वर्ड गए थे तब वाड्रा के गुंडों की एक टीम ने उनके निजामु्द्दीन आवास पर हमला कर तोड़-फोड़ की थी। स्वामी ने वाड्रा को कायर गुंडा बताया।
पिछले सप्ताह राजस्थान हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। इसी बात को लेकर स्वामी ने वाड्रा पर हमला बोला है।
BJP नेता वाड्रा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, “राबर्ट वाड्रा पर मुकदमा चलाना बहुत जरूरी है, उसके लिए जेल ही सही जगह है। साल 2011 में जब मैं समर टर्म टीचिंग के लिए हार्वर्ड गया था, वाड्रा के गुंडे एक उपद्रवी गुट को ले आए और मेरे निजामुद्दीन स्थित आवास पर जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने मेरे परिवार को धमकाने के लिए फूलों के गमलों और कांच की खिड़कियों को तोड़ दिया। वो गुंडा कायर है!”
बीकानेर जमीन खरीद मामले में बढ़ीं राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें
ये पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर की एक जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर है। इस मामले में भी राबर्ट वाड्रा के खिलाफ कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। पिछले सप्ताह गुरुवार (22 दिसंबर) को राजस्थान हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। हालांकि इस दौरान राजस्थान हाईकोर्ट ने इन दोनों की गिरफ्तारी पर भी दो सप्ताह तक रोक लगा दी थी। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है।
राबर्ट वाड्रा पर गौरव भाटिया का हमला, लगाए गंभीर आरोप
राबर्ट वाड्रा पर सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट से कुछ देर पहले ही बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए थे। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए, भाटिया वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ऊपर किसानों की जमीन हड़पने से लेकर जमीन की खरीदारी में फर्जीवाड़ा तक कई आरोप हैं। भाटिया ने आगे कहा, “राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी तभी किसानों की जमीन हड़पी गई। ये कट्टर पापियों का काम है, कट्टर बेईमान कौन है, वो देश जान गया है।”
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025