हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों की धार्मिक मर्यादा और पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए अब एक नई पहल चर्चा में है। हरिद्वार के डामकोठी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संकेत दिए कि आगामी अर्धकुंभ और चारधाम क्षेत्रों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर नीतिगत स्तर पर कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
BKTC ला सकती है प्रतिबंध का प्रस्ताव
हेमंत द्विवेदी ने कहा कि समिति बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के अधिसूचित क्षेत्रों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध से जुड़ा प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ में इस प्रतिबंध के दायरे में पूरी घाटी को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है, जहां से यात्रा की शुरुआत होती है। वहीं बद्रीनाथ धाम में अधिसूचित क्षेत्र की सीमा बढ़ाने पर भी चर्चा प्रस्तावित है। समिति जल्द ही इस विषय में सरकार को अपनी मंशा से अवगत करा सकती है।
हरिद्वार के गंगा घाटों पर व्यवस्था बदलने की मांग
BKTC अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार अर्धकुंभ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है। उन्होंने मांग की कि हरिद्वार के पवित्र गंगा घाटों और प्रमुख धार्मिक क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां प्रवेश व्यवस्था पर प्रशासनिक स्तर पर पुनर्विचार होना चाहिए। उनका कहना है कि जहां धार्मिक अनुष्ठान और भारी भीड़ होती है, वहां विशेष प्रावधान जरूरी हैं ताकि देवभूमि की गरिमा बनी रहे।
‘लैंड जिहाद’ और अवैध निर्माणों पर सख्ती का जिक्र
हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार द्वारा वन क्षेत्रों और पर्वतीय इलाकों में अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई का भी उल्लेख किया। उन्होंने इसे उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने की दिशा में अहम कदम बताया और कहा कि धार्मिक विरासत को विशेष संरक्षण देना जरूरी है।
शासन स्तर पर मंथन, अर्धकुंभ से पहले फैसला संभव
द्विवेदी ने संकेत दिया कि अर्धकुंभ से पहले इस मुद्दे पर शासन स्तर पर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को दुनिया भर में देवभूमि के रूप में जाना जाता है, जहां पवित्र नदियों का उद्गम और प्राचीन देवालय हैं, इसलिए यहां नियमों को आस्था और परंपरा के अनुरूप बनाए रखना समय की जरूरत है।
- Agra News: अनुशासन और आत्मरक्षा का संगम; दयालबाग राइफल क्लब में दिखा 100 निशानेबाजों का दम, वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान - January 25, 2026
- आगरा में सुडोकू का महाकुंभ: 512 प्रतिभागियों ने दिखाया दिमाग का दम, 70 साल के बुजुर्ग ने पदक जीतकर पेश की मिसाल - January 25, 2026
- 131 हस्तियों के नाम पद्म सम्मान की मुहर: धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, रोहित शर्मा को पद्मश्री; शिबू सोरेन और अलका याग्निक को पद्म भूषण - January 25, 2026