अजीब घटना: अमे​​रिका में उड़ान के बीच विमान का एक हिस्सा हुआ गायब

INTERNATIONAL

 

अमे​​रिका में पोर्टलैंड (ओरेगॉन) से ओंटारियो (कैलिफोर्निया) जा रही अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक अजीब घटना घटी. हुआ ये कि इस उड़ान का एक हिस्सा हवा के दबाव में टूटकर विमान से अलग हो गया. हालांकि इस विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. यह घटना शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की शाम) घटी.

अलास्का एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि 171 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ जा रहे यह विमान पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गया है.

अलास्का एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, “ओरेगॉन के पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रही अलास्का एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1282 में आज शाम उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एक घटना घटी. यह विमान 171 मेहमानों और 6 चालक दल के सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर गया.”

“अपने मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है. हालांकि इस प्रकार की घटना दुर्लभ है. हमारे क्रू को ऐसे हालात को संभालने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ और अधिक जानकारी मिलने पर इसे साझा करेंगे.”

इस विमान को बनाने वाली बोइंग एयरलाइंस ने भी बयान जारी कर कहा है कि वे इस हादसे से अवगत हैं और अपने ग्राहक से और जानकारी जुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस विमान की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh