राजस्‍थान पुलिस की अदालत में अजब दलील: हुजूर… हत्‍या के सबूत बंदर ले भागा

राजस्‍थान पुलिस की अदालत में अजब दलील: हुजूर… हत्‍या के सबूत बंदर ले भागा

REGIONAL


क्या आपने कभी सुना है कि किसी मर्डर केस में पुलिस ने सबूत जुटाए हों और कोर्ट में पेश करने से पहले ही उसे बंदर लेकर भाग जाए? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन जयपुर पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में कोर्ट को यही जानकारी दी है।
पुलिस ने बताया कि 2016 में हुई इस हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, साथ ही सबूत भी जुटाए थे। जब कोर्ट में सुबूत पेश करने की बारी आई तो पुलिस ने कहा कि मर्डर के सबूत बंदर लेकर भाग गया।
जयपुर की निचली अदालत में सामने आया मामला
ये मामला जयपुर की निचली अदालत में सामने आया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें सितंबर 2016 में जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शशिकांत शर्मा नाम के युवक का शव मिला था। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की। इस दौरान मिले सबूतों से मर्डर की बात स्पष्ट हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और दूसरे सबूत भी जब्त कर लिए।
2016 में सामने आए हत्या केस में दो आरोपी अरेस्ट
युवक का शव मिलने के पांच दिन बाद इस मामले में पुलिस ने चांदवाजी के रहने वाले राहुल कंदेरा और मोहनलाल कंदेरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों को हत्या के आरोप में अतिरिक्त जिला जज की कोर्ट में पेश भी किया था। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने मर्डर केस में 15 सबूत एकट्ठे किए थे। जिनमें हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू भी शामिल था। हालांकि, जब कोर्ट में सबूत देने की बारी आई तो पुलस ने कोर्ट को बताया कि सबूत वाला बैग बंदर लेकर भाग गया।
कोर्ट में पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने कोर्ट को लिखित जानकारी दी है कि हत्या में इस्तेमाल चाकू सहित दूसरे सबूत बंदर लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि सबूत को उन्होंने एक बैग में रखा था। मालखाने जगह की कमी के चलते बैग को थाने में एक पेड़ के नीचे रखा गया था। वहीं से एक बंदर इसे लेकर भाग गया। जब कोर्ट ने पुलिस से सबूत पेश करने के लिए कहा तो उन्होंने लिखित बयान में सबूतों से भरा बैग चोरी होने की जानकारी दी।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh