Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर, रोशन मोहल्ला में 4 फरवरी को मंदिर जी की 441वीं वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई। इस पावन अवसर पर भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक एवं शांति स्नात्र पूजा संपन्न हुई। राजेंद्र सूरी महिला मंडल द्वारा भक्ति-भाव से स्नात्र पूजा पढ़ाई गई, जिससे श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला।
जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। पूरे मंदिर परिसर में “जय चिंतामणि पार्श्वनाथ” की गूंज सुनाई दी और भक्तिभाव से ओत-प्रोत वातावरण बना रहा।
उन्होंने यह भी बताया कि जगतगुरु आचार्य हीर विजय सुरीश्वर महाराज साहब ने इस मंदिर की प्रतिष्ठा स्थापना की थी। उनके उपदेशों से प्रभावित होकर मुगल सम्राट अकबर ने शाकाहार को अपनाया था। यह मंदिर न केवल जैन धर्म की आस्था का प्रतीक है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत भी अत्यंत समृद्ध है।

यह कार्यक्रम श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर ट्रस्ट, रोशन मोहल्ला द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों ने प्रसाद रूप में स्वल्पाहार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय चौरङिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश बैद, अशोक ललवानी, अशोक कोठारी, दुष्यंत जैन, प्रदीप लोढ़ा, शैलेन्द्र बरङिया, शैलेन्द्र चपलावत, कमल राय सुराना, कु. ऊषा वैद, मोना बोहरा, रचना बरङिया, नीलम चौरङिया, ऊषा गादिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भगवान चिंतामणि पार्श्वनाथ: संक्षिप्त परिचय
भगवान चिंतामणि पार्श्वनाथ, जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर हैं। वे अहिंसा, तप और करुणा के प्रतीक माने जाते हैं। पार्श्वनाथ जी ने सत्य, संयम और ध्यान के मार्ग का प्रचार किया। उनकी शिक्षाएं जीवन में सरलता, शांति और आत्मसंतोष लाने का संदेश देती हैं। जैन धर्म के अनुयायी उन्हें मुक्तिदाता और कल्याणकारी मानते हैं।
अगर आप मोटापा और अन्य समस्याओं जैसे मधुमेह, घुटनों की समस्या, बीपी, थॉयराइड, माइग्रेन, दर्द, सूजन आदि से ग्रसित हैं तो लाइफ स्टाइल व खान-पान बदलकर बिना दवा के स्वस्थ हो सकते हैं।
मैं आपकी मदद के लिए तत्पर हूं।
अभी कॉल करें
9412652233
8279625939
- Agra News: हरिबोल सेवा समिति के सामूहिक एकादशी उद्यापन का समापन, कई प्रदेशों के 80 जोड़े हुए शामिल - February 9, 2025
- Agra News: चित्रांश वंशज महासभा के अधिवेशन में चित्रगुप्त अखाड़े की घोषणा, महाकुंभ में होगा पांच महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक - February 9, 2025
- मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी कांग्रेस की तैयारी - February 9, 2025