bollywood movie

दुनियाभर में आज रिलीज हो रही है “आई एम जीरो” फ़िल्म, 60 फीसदी शूटिंग आगरा में हुई

ENTERTAINMENT NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

आगरा में शूट हुई है 60 प्रतिशत फ़िल्म, रजा मुराद, श्रद्धा, संयोगिता यादव की प्रमुख भूमिकाएं

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 7 पुरस्कार जीत चुकी है फ़िल्म, आगरा के सूरज तिवारी हैं निर्देशक

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में 60 प्रतिशत शूट हुई फ़िल्म “आई एम जीरो” आज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। फिल्म को मशहूर कैसेट कम्पनी “शेमारू” रिलीज कर रही है। इस रिलीज को एयरटेल, वीडियोकॉन, डिश टीवी, टाटा स्काई जैसे नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। यह फ़िल्म क़रीब 7 नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड पहले ही जीत चुकी है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर रंजीत सामा और निर्देशक सूरज तिवारी हैं। सिनेमेटोग्राफर उत्तम, एडिटर शिवा, म्यूजिक दिव्य, मिक्स टोनी, डीआई प्रतवेश, मेकअप सरिता सिंह का है।

कहानी सूरज तिवारी और रवि श्रीवास्तव ने लिखी है। मशहूर पार्श्व गायके हवन कुंड मस्तों का झुंड फेम दिव्य कुमा ने गीत गाए हैं। मशहूर एक्टर राजेश शर्मा ने वॉइस ओवर दिया है। सुनील शाक्य कास्टिंग डायरेक्टर हैं। कॉस्ट्यूम आशीष शर्मा की कम्पनी एटूजेड कोट्यूर और राहत जहां खानम का रहा है।

असिस्टेंट की टीम

एसोसिएट शशांक श्रीवास्तव , अनंत आनंद, राहत जहां ,अरुण वर्मा ग्राफ़िक्स के लिए जिम्मेदार रहे।

आगरा की टीम ने निभाया साथ

लोकल टीम में आरोही इवेंट्स के अमित,सतेंद्र, अतुल, अभिषेक, सुनील आदि का सहयोग रहा।

कलाकार पहले ही पा चुके प्रशंसा

मशहूर अभिनेता रजा मुराद, उमेश बाजपेयी, संयोगिता यादव, श्रद्धा सिंह के साथ मलिका सिंह, माया जैसवाल, रचना जोशी, पवन तिवारी (पीके पंडित), शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, गौरांश यादव, हर्ष यादव, रुचि मैडम, तुषार सिंह, आस्था वर्मा, हर्ष उपेंद्र शर्मा, केतन, राहुल सोलंकी, वर्षा ने अभिनय किया है

विशेष आभार

संजय अग्रवाल, पुनीत वशिष्ठ, सांसद राजकुमार चाहर, स्वर्गीय विवेक साराभाई,  दरगाह मरकज साबरी आगरा क्लब, सेंट पीटर्स कॉलेज के फादर, आगरा क्लब के सचिव महोदय।

लाइट्स:- अकबर

पोस्ट:- विशाल

आर्ट:- अशोक (फाइन आर्ट स्टुडियो)

डबिंग:-  मुन्ना और इमरान।