कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India) । जनपद के सासनी के गांव किशनगढ़ी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वरोजगार क लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। यहां पर प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणर्थी कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रशिक्षण से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सेनिटाईज कराया जा रहा है। सभी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं। यहां प्रशिक्षण ले रहे लाभार्थियों की माने तो वह यहां से प्रशिक्षण पाने के बाद खुद का कार्य करेंगे। उनका कहना है यहां ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रशिक्षणर्थी मंजू ने बताया कि वह यहां ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए प्रशिक्षण ले रहीं हैं। ट्रेनिंग में उन्हें लिखाई के साथ-साथ उनके प्रैक्टिकल पर भी पूरा जोर दिया जाता है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह आत्मनिर्भर बन अपना खुद का काम शुरू करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान मास्क लगाना, सेनिटाईजर का इस्तेमाल का ध्यान रख रहीं हैं। नीरेश ने बताया कि बहुत अच्छी सुविधाएं मिलती है और उन्हें यहां बहुत अच्छे से समझाया व प्रैक्टिकल करवाया जाता है, जिससे की वह अपनी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद अपना स्वरोजगार अच्छे से कर सके। ज्योति ने कहा कि यहां से कार्य सीखने के बाद वह निश्चित ही अपना बेहतर रोजगार करेंगी।

ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग दे रहीं प्रक्षिशिका अर्चना ने बतया कि सभी प्रशिक्षणर्थी बहुत अच्छे से काम सीख रहे हैं। यहां से जाने के बाद यह अपना खुद का काम कर सकते हैं। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर एनके सेंगर ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 33 प्रशिक्षणर्थीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन प्रशिक्षण से पूर्व सभी की थर्मल स्कैनिंग व हाथों का सेनीटाईजेशन कराया जा रहा है। सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। ट्रेनिंग के बाद यह खुद का कार्य करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे।  संस्थान के निदेशक छोटे लाल ने बताया कि यहां कोविड-19 से जुड़े सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी कराया जा रहा है। जिससे यह सभी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अपना खुद का कार्य करें, आत्मनिर्भर बनें।