उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा में मारे गए पीड़ित परिवार वालों को समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं। बता दें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जहां उसने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बताया कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नही दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पांच लोगों को पुलिस की गोली से मारा गया है।
वहीं दूसरी तरफ संभल हिंसा को लेकर पुलिस द्वारा सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज करने पर माता प्रसाद ने कहा कि यह जो मुकदमे सांसद जिया उर रहमान पर दर्ज कराए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। डेलिगेशन में तौर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव सहित 5 सांसद और 3 विधायक शामिल रहे।
जिसमें नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव कैराना की संसद इकरा हसन, संभल विधायक इकबाल महमूद, असमोली सपा विधायक पिंकी यादव, गुन्नौर सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव, सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि संभल की शाही जामा मस्जिद में एक याचिका पर अदालत के आदेश के बाद सर्वेक्षण किया गया था। याचिका में दावा किया गया था कि वहां हरिहर मंदिर था। जब 24 नवंबर को सर्वे की टीम मस्जिद के अंदर थी तभी मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क गई और भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरु कर दिया। जिसके बाद फायरिंग की और गाड़ियों को भी जला दिया गया। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस आंसू गैंस से लेकर फायरिंग तक करने लगे। इस हिंसा से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ थे। हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अबतक करीब 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025