सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं होंगे शामिल, बताया आरएसएस-बीजेपी का कार्यक्रम

POLITICS

नई दिल्ली। श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण भेजा था। इस समारोह को लेकर बुधवार को पार्टी के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि चूंकि यह कार्यक्रम बीजेपी व आरएसएस का है। इसलिए पार्टी के तीनों नेता इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कई विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया था। इससे पहले सीपीएम और शिवसेना (यूबीटी) पार्टी पहले ही इस समारोह से किनारा कर चुके हैं।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा का यह स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम है, इसलिए पार्टी नेताओं ने इस समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh