अपने बयान से सपा को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य: ओम प्रकाश राजभर

POLITICS

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार को ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य साइकिल चोर हैं, इसलिए वह दूसरे को भी साइकिल चोर ही समझते हैं। पहले वह बसपा में थे, वहां मंत्री रहे, फिर भाजपा में आए और अब समाजवादी पार्टी में हैं। वह अपने बयान से समाजवादी पार्टी को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर बुधवार को देवरिया जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

सपा को गर्त में ले जा रहे हैं मौर्य

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां अपने-अपने वोटरों में ताकत पैदा कर रही हैं। मैं भी इसीलिए देवरिया आया हूं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा उनको सत्ता लोलुप नेता बताने वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद साइकिल चोर है। एक साइकिल चोर दूसरे को भी साइकिल चोर ही समझता है। वह हमेशा उल्टा बयान देकर समाजवादी पार्टी को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं।

बसपा से भाजपा और भाजपा से सपा में किस लिए गए स्वामी प्रसाद

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद सामाजिक न्याय समिति, रोहिणी आयोग, सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र कमेटी की बात नहीं करते हैं। वह 27 प्रतिशत आरक्षण के बंटवारे की बात भी नहीं कहते हैं। जब एक देश एक राशन कार्ड बना है तो एक समान शिक्षा का कानून क्यों नहीं। यह बात भी स्वामी प्रसाद मौर्य को कहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले बसपा में मंत्री बने थे। उसके बाद भाजपा में पहुंचे, फिर सपा में गए। आखिर इतने दलों में वह किस लिए गए। इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनमें जोश भरकर वापस लौट गए।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh