शहर के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को बढ़ाया हाथ
एसएन मेडिकल कॉलेज को पीपीई किट और एसी दिए
Agra (Uttar Pradesh, India)। लायंस क्लब ऑफ़ आगरा विशाल एवं लायंस विशाल चैरिटेबल सोसायटी समय- समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आज जब कोरोना महामारी से सारा शहर त्रस्त है, संस्था ने आगे बढ़कर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े आगरा शहर के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस सोसाइटी के सभी 114 सदस्यों का सहयोग रहा l
16 लाख के एसी और पीपीई किट दीं
लायंस विशाल चैरिटेबल सोसायटी द्वारा एस. एन. मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में कोरोना संक्रमण से शहरवासियों की रक्षा में जुटे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा एवं मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व में 12 स्पिलिट ए.सी. एवं 500 Personal Protective Equipment ( PPE kit) 26 मई को दिए गए थे। इसी श्रृंखला में एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अनुरोध पर 7 जून, 2020 को सोसायटी के द्वारा 22 विंडो एसी बच्चों के वार्ड के लिए दिए गए। एसी के इंस्टोलेशन का व्यय भी सोसायटी द्वारा किया जाएगा l 29,000 रुपये की कीमत वाले ए.सी. के लिए, जिनकी कुल कीमत रु. 6,15,000 रुपये है, सोसायटी द्वारा व्यय किए गए। अब तक सोसाइटी द्वारा लगभग सोलह लाख व्यय किये जा चुके हैंl
आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि आने वाले समय में बच्चों के वार्ड को कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी आधुनिक मशीन लगाई जाएंगी, जिससे सभी तरह के मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा l
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. संजय काला डॉ. प्रशांत गुप्ता, (नोडल अफसर, कोविड- 19), लायन विशाल चैरिटेबल सोसाइटी के प्रेसिडेंट पी.एम.जे.एफ. लायन डॉ. सुशील गुप्ता, लायन श्याम मोहन गुप्ता, एमजेएफ लायन नरेश जैन, डॉ. राजेश्वर दयाल, डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. एपी सिंह, डॉ. निखिल, आकाश बंसल, सोनी एयरकॉन ( एसी सप्लायर) तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025