श्रीनगर। कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से हालात बहुत बदल गए हैं, अब तक 200 फिल्में व वेब सीरीज को शूट किया गया है. इसके लिए माहौल बेहद अच्छा बना हुआ है, जिस पर्यटन विभाग तेजी से काम कर रहा है.
पर्यटन विभान ने 300 ऐसी जगहों को चिन्हित कर तैयार किया है जहां शूटिंग के लिए नेचुरल सेट के तौर पर काम किया जा सकता है. घाटी में फिल्म पॉलिसी से फिल्म जगत के लिए शूटिंग करने को लेकर इजाजत लेना आसान हो गया है. वहीं, तरह-तरह की सुविधाओं को भी पर्यटन विभाग की ओर से दिया जा रहा हैं, जिससे यहां सिनेमा की शूटिंग का लौटना आसान हो गया है.
जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के सचिव सैयद आबिद राशिद के अनुसार, एक साल के अंदर 200 फिल्म और वेबसीरीज शूट की गई हैं, जबकि अबतक परमिशन के लिए 500 से अधिक आवेदन विभाग को मिले हैं. हाल ही घाटी में आए फिल्म प्रोड्यूसर करण जोहर ने अपनी फिल्म शूटिंग के लिए घाटी और प्रशासन के सहयोग को काफी सराहा है, जबकि कबीर सिंह नामी फिल्म में दूसरी अभिनेत्री रही निकिता दत्ता ने गुलमर्ग की हसीन वादियों से इंस्टाग्राम लाइव कर वहां की ठंडी का अनुभव अपने फॉलोवर्स से साझा किया.
घाटी में पहली बार खोले गए सिनेमा हॉल
पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहली बार कश्मीर घाटी में मल्टीपर्पज सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था, जोकि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सिनेमा हॉल है. ये दोनों जिले आतंकी गतिविधियों के चलते बहुत ज्यादा अस्थिर रहे हैं. दक्षिण कश्मीर में इन सिनेमा हॉलों का खुलना इन क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति बदलने का भी संकेत माना गया. इन सिनेमा हॉल में मूवी स्क्रीनिंग, इंफोटेनमेंट से लेकर कश्मीर घाटी के युवाओं के कौशल विकास तक की सुविधाएं दी जा रही हैं.
- Agra News: भाजपा नेताओं के गढ़ में सड़कें बदहाल, गायत्री विहार में कीचड़ और गड्ढों से परेशान लोग खुद कर रहे मरम्मत - October 27, 2025
- देवीराम की मिठाई में निकले ‘कीड़े’: क्या सिर्फ़ चीनी में निकले हैं, या हमारे भरोसे में भी? - October 27, 2025
- सुल्तानपुर: अमर्यादित बयान और लापरवाही के आरोप में वीर सिंहपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद निलंबित - October 27, 2025