सीताराम येचुरी बोले, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस की विश्वसनीयता हुई खत्म

POLITICS

केंद्र की सत्ता से नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में भले ही माकपा और कांग्रेस एक साथ हैं. हालांकि दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी खूब चल रही है. अब सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कांग्रेस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. सीताराम येचुरी का यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर सवाल खड़ा किया था.

सीताराम येचुरी बोले,  केरल के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग कर रही कांग्रेस

केरल में सीताराम येचुरी ने कहा कि कांग्रेस अब केरल के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी से कर रही है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई में उनकी विश्वसनीयता खतरे में है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में येचुरी ने कहा, “लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग करना बहुत गलत है. हमने दिल्ली के सीएम केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा की है. वे (कांग्रेस) पीएम मोदी से केरल के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए कह रहे हैं, तो मुझे लगता है कि यह सबसे अलोकतांत्रिक कृत्य है.”

कांग्रेस पर क्यों भड़के हैं सीताराम येचुरी?

दरअसल, केरल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केरल के सीएम को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया जबकि विपक्ष के दो अन्य मुख्यमंत्री सलाखों के पीछे हैं? मैं बीजेपी पर 24/7 हमला कर रहा हूं, और केरल के मुख्यमंत्री 24/7 मुझ पर हमला कर रहे हैं.” राहुल ने कहा, ”यह थोड़ा हैरान करने वाला है.” उन्होंने इशारे-इशारे में माकपा और बीजेपी के बीच गुप्त गठबंधन के भी आरोप लगाए.

बता दें कि केरल के वायनाड से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर केरल की सट्टारूढ़ वामपंथी पार्टियां एलडीएफ ने नाराजगी जाहिर की है. एलडीएफ ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट लड़ाई में कांग्रेस की मंशा पर लगातार सवाल खड़ा किया है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh