safalta.com agra center

8000 रुपये की नौकरी करने वाले हिमांशु गौतम बन गए अमर उजाला Safalta.com के CEO, आगरा केंद्र शुरू किया

Education/job
  • रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को डिजिटल इंडिया की ओर ले जाने का प्रयास, वैल्यू एड कर करेंगे, एक गारंटी भी दी
  • मुख्य चुनाव आयुक्त के गुरु रहे हैं पूर्व पीसीएस अधिकारी एनके पालीवाल, कहा-  बीएससी में पढ़ाया, मुझे गर्व है 

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. अमर उजाला मीडिया के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी काम कर रहा है। इसी कड़ी में अमर उजाला ने सफलता डॉट कॉम (Safalta.com) शुरू किया है। इसके तहत डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग संबंधी कोर्स कराए जा रहे हैं। ये सब कौशल विकास अधारित पाठ्यक्रम हैं। दावा है कि 90 दिन में इस लायक बना दिया जाता है कि वह कहीं भी नौकरी कर सकता है या अपना काम शुरू कर नौकरीदाता बन सकता है। Safalta.com के आगरा केंद्र शुभारंभ आगरा में शिवाजी नगर में हुआ है।

इस मौके पर Safalta.com के मुख्य अधिशासी अधिकारी (CEO) और सह संस्थापक हिमांशु गौतम ने अपनी सफलता की कहानी बताई- मैंने 8000 रुपये महीने की नौकरी शुरू की थी और आज सीईओ हूँ। अगर मैं बैठ जाता तो क्या यहां तक पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि हम प्रज्वालक (इग्निटर) की तरह हैं। करियर शुरू करने के लिए पूरी स्किल देंगे।

safalta.com agra
safalta.com के आगरा सेंटर का उद्घाटन करते अशोक राणा, हिमांशु गौतम, यशवर्धन श्रीवास्तव, मोतीलाल जैन। साथ में आगरा सेंटर के निदेशक शुभांशु गर्ग

 श्री गौतम ने कहा- यूपी में 7542 डिग्री कॉलेज हैं। 42 हजार ग्रेजुएट पास होते हैं। इसके बाद इनके पास विकल्प क्या है? सरकारी नौकरी की तैयारी हो सकती है,  लेकिन पिछले तीन साल में तीन करोड़ लोग दो लाख जॉब्स के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में हमें देखना है कि हम अपने प्रयास किस दिशा में करें कि परिणाम मिले या हम तैयारी करते रहें और अपने धैर्य की परीक्षा देते रहें।

उन्होंने कहा कि 20-25 साल पहले का माहौल अलग था। तब हमारे पास निजी उद्योग नहीं थे। तब सरकारी नौकरी सबसे अच्छा विकल्प था, लेकिन आज नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत में वह क्षमता है कि ग्लोबली लीड कर सकता है। हमें समझना चाहिए कि दुनिया बदल चुकी है। हम दुनिया की आईटी राजधानी हैं। सर्विस इंडस्ट्री की जीडीपी में 50 प्रतिशत भागीदारी है। इसका मतलब है कि युवाओं को सेवा उद्योग में ही लेकर आना है। आज लाखों-करोड़ों युवाओं में बहुत क्षमता है, हमें उनकी क्षमता से उनकी मुलाकात करानी है। उन्हें सही दिशा में प्रशिक्षण की जरूरत है। इसी में छिपी है सफलता।

Safalta.com
कार्यक्रम में उपस्थिति उत्थि और छात्र।

श्री गौतम ने बताया कि हमारे पास 18 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र हैं। इनके लिए अच्छा से अच्छा करना है। हमारे छात्रों की सफलता में ही हमारी सफलता है। उम्मीद है कि आगरा के छात्रों की सफलता में वैल्यू एड कर सकते हैं। सफलता का मतलब है कि व्हाइट कॉलर जॉब क्रिएट करना। अगर हमने एक बार काम करना सिखा दिया तो उससे आगे भी जाना है।

उन्होंने कहा कि एक बार आप डिजिटल मार्केटिंग सीख जाते हैं तो उससे आगे ही जाना है। हो सकता है आज 15 हजार की इंटर्नशिप से स्टार्ट करें लेकिन मेरी गारंटी है कि अगर आप स्वयं को अपडेट करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब 1.5 लाख रुपये महीने पर पहुंचे जाएं। डिजिटल इंडस्ट्री में लोग करोड़ों रुपये की सैलरी ले रहे हैं।  जो लोग रोजगार की तलाश में उन्हें डिजिटल इंडिया की ओर ले जाने का प्रयास है। इससे अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।

फतेहपुर सीकरी की सलीम चिश्ती की दरगाह और जामा मस्जिद है कामाख्या माता का मंदिर, दावा दायर, नोटिस जारी

मुख्य अतिथि पूर्व पीसीएस अधिकारी एनके पालीवाल ने कहा कि हमें हतोत्साहित नहीं होना है। पहली मंजिल पर पैर जमा लेंगे तो दसवीं मंजिल पर पहुंच जाएंगे। सीखने पर ध्यान दें। अवसर बहुत बढ़े हैं। आप सही स्थान पर सही दिशा में जाएं तो आगे ही चढ़ते जाएंगे। उन्होंने निवेदन किया कि इसका प्रचार अधिक करें और प्लेसमेंट की ओर ध्यान दें।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवा में आने से पहले मैं लेक्चरर था। मुझे खुशी है कि भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मेरा शिष्य रहा है। मैंने उसे बीएससी में पढ़ाया है। मुझे इस बात पर गर्व है।

पूर्व अपर आयुक्त यशवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि यहां जो कोर्स कराए जाएंगे, वे सबके लिए उपयोगी हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. मोतीलाल जैन ने कहा- हम अपनी शक्ति को पहचानें। सफलता डॉट कॉम हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाने की तरह है। यह कार्यक्रम अपनी स्किल को बाहर निकालने का है। मात्र बच्चे ही नहीं हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो सकता है।

आगरा सेंटर के निदेशक शुभांशु गर्ग ने अतिथियों के साथ भाजपा नेता अशोक राणा,  पुष्पेंद्र, प्रीति आदि का स्वागत किया। अतिथियों ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। यह समाचार पूरी तरह व्यावसायिक है लेकिन आगरा के लाखों युवाओं के हित में है, इसलिए प्रकाशित की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh