श्री राम जन्मभूमि पूजन होने जा रहा, श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उल्लास

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुराकान्हा की नगरी में भाद्रमास कृष्णपक्ष की तृतिया को दीपोत्सव मनाया जा रहा है। यह अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की खुशी में मनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पांच अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उल्लास छाया है। यहां के मंदिर दीपमाला और रंग बिरंगी विद्युत सजावट से जगमग होंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीराम के रूप में श्रीकेशवदेव दर्शन देंगे। प्राचीन केशवदेव मंदिर और नंदबाबा मंदिर भी रंग- बिरंगी विद्युत रोशनी से जगमग करते नजर आएंगे।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी कार्यक्रम तीन अगस्त से शुरू होकर पांच अगस्त तक चलेंगे
अयोध्या में होने जा रहे मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर जन्मभूमि मंदिर प्रांगण में केसरिया ध्वजा, बंदनवार, तोरण आदि लगाए जाएंगे। अयोध्या में आयोजित कार्यक्रमों के अनुरूप श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी कार्यक्रम तीन अगस्त से शुरू होकर पांच अगस्त तक चलेंगे।

ब्रज की अनेक विभूतियों द्वारा अनेकों बरसों से श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही है
वृंदावन में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर श्रीमद्भागवत मंदिर एवं श्रीहरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 11 हजार दीपों का वितरण ब्रजभूमि के 2100 परिवारों में किया गया है। महामंडलेश्वर स्वामी राधाप्रसाद देव महाराज ने कहा कि ब्रज की अनेक विभूतियों द्वारा अनेकों बरसों से श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही है। उनके सहयोग एवं मंदिर निर्माण के हर्षोल्लास में यह दीपोत्सव महोत्सव मंदिर निर्माण की सफलता हेतु आयोजन किया जा रहा है। महंत सुतीक्षण दास ने कहा कि पांच अगस्त को भक्ति के पांच दीप श्रीराघवेंद्र सरकार के चरणों में समर्पित करके प्रभु भक्ति का वरदान मांगने का आग्रह किया। महामंडलेश्वर स्वामी रुद्रदेवानन्द ने पांच तत्व एवं पांचों विषयों को इन पांच दीपों के रूप में शुद्ध करके आत्मज्योति को सदैव जागृत करने की प्रेरणा बताया। महंत मोहिनीबिहारी ने कहा कि इस दीपोत्सव से लोगों की भगवान राम के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी। स्वामी देवानंद एवं स्वामी चंद्रमुनि ने कहा कि दीपोत्सव द्वारा राम मंदिर संघर्ष के 500 वर्षों के हुतात्माओं के लिए हम दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित कर रहे हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक आचार्य बद्रीश एवं मोहिनी बिहारी शरण ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गौरव गोस्वामी, रामसजीवन दास शास्त्री, शंकर शुक्ला, गौरव गौतम, ऋतिक पाठक, गोविंद शरण, सौरव शर्मा, भूपेश उपाध्याय, प्रिय एस शर्मा, सौरभ गौड़ आदि उपस्थित थे।

उस घड़ी में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आरती का आयोजन दोपहर 12.10 बजे होगा
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि तीन अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित प्राचीन श्रीअन्नपूर्णेश्वर महादेव का पूजन, अभिषेक। चार अगस्त को भागवत भवन स्थित श्रीराम मंदिर के सम्मुख श्रीरामचरित मानस का पाठ का कार्यक्रम हुआ। जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए आधार शिलाओं का पूजन करेंगे, उस घड़ी में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आरती का आयोजन दोपहर 12.10 बजे होगा। भगवान की आरती के साथ मंदिर परिसर में ढोल, नगाड़े, घंटे- घडियाल, मृदंग, झांझ, मंजीरों की मधुर ध्वनि गुंजायमान हो उठेगी। ठाकुरजी को फूल बंगला में विराजमान किया जाएगा। मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मनमोहन, महेश गोयल, सुरेश अग्रवाल ने निर्णय लिया कि यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण सामूहिक संकीर्तन मंडल द्वारा किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh