शिवपाल यादव ने कहा, चापलूसों से घिरे हैं अखिलेश यादव – Up18 News

शिवपाल यादव ने कहा, चापलूसों से घिरे हैं अखिलेश यादव

POLITICS

 

समाजवादी पार्टी के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सपा और बीजेपी की तरफ से संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच सभी की निगाहें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पर टिकीं हैं. जानकारों का मानना है कि चाहे रामपुर हो या फिर मैनपुरी, दोनों ही सीटों पर शिवपाल की भूमिका अहम होगी.

उधर मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे शिवपाल यादव ने इशारों ही इशारों में अपने भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बगैर नाम लिए कहा कि अखिलेश चापलूसों से घिरे हुए हैं.

गोरखपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने एक होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में इशारों में ही कहा कि अखिलेश यादव चापलूसों से घिर गए हैं. मेरे साथ समाजवादी लोग हैं. हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है. यहां कोई लालची नहीं है. साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव देश ही नहीं बल्कि प्रदेश के तकदीर का फैसला करेगा.

अपर्णा यादव के प्रत्याशी बनाने पर साधी चुप्पी

हालांकि सपा की तरफ से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाने और उसे समर्थन देने के सवाल पर शिवपाल ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पहले सपा की तरफ नाम तय हो जाने दो. खुद के चुनाव मैदान में उतारने पर कहा कि अभी समाजवादी पार्टी की तरफ से फैसला आने दीजिए. बीजेपी की तरफ से अपर्णा यादव को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने कुछ भी नहीं बोला और चुप्पी साध ली.

शिवपाल का नहीं मिला साथ, तो सपा के सामने होगी बड़ी चुनौती

गौरतलब है कि यादव बाहुल्य सीट मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के सामने शिवपाल यादव बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. अगर सपा को उनका समर्थन नहीं मिलता है तो मुलायम की विरासत को बचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. मैनपुरी की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर सपा तो दो पर बीजेपी का कब्ज़ा है. खुद शिवपाल यादव जसवंत नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जहां उनकी पकड़ बहुत मजबूत मानी जाती है.