नटरांजलि थियेटर आर्ट्स उतारेगा आगरा की धरती पर पूर्णिमा का चांद, होगी अमृत प्रेम की वर्षा
Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रेम व आध्यात्म से सराबोर डांडिया महारास का आयोजन किया जा रहा है। तारीख है 20 अक्टूबर, 2021। समय है शाम छह बजे। स्थान है- आवास विकास स्थित राज रॉयल्स गार्डन।
इस संबंध में संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में मुख्य संरक्षक डॉ. राहुल राज एवं आयोजकों ने पोस्टर विमोचन एवं कार्यक्रम की जानकारी दी। व्यवस्था प्रमुख रोहित कत्याल ने बताया कि आयोजन में सुरों का जादू बिखेरने आ रहे हैं सारेगामापा फेम सेलीब्रिटी पार्श्व गायक तन्मय चतुर्वेदी एवं सारेगामापा फेम सिंगर व एंकर तांशी चतुर्वेदी।

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक हैं डॉ. राहुल राज। संरक्षक हैं डॉ. सुशील गुप्ता, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, सुरेश चंद गर्ग, डॉ. रेनुका डंग, जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा और डॉ. आनंद टाइटलर। विशेष सहयोगी हैं नरेन्द्र त्रिलोकानी, डॉ. नीतू चौधरी, डॉ. नेहा सक्सैना, वंदना सिंह, अमित खत्री, कांत खत्री, चेतन मंगल, संदीप सिंह। सहयोगी हैं डॉ. मदन मोहन शर्मा, अवनीश अरोरा, अनामिका सिंह, सोनिया जैन, रचना कपूर।
कार्यक्रम स्पेशल प्रस्तुति रहेगी आर-स्वायर डांस ट्रुप, नंबर वन क्यूटी ग्रुप एवं वेली डांस आर्टिस्ट मुस्कान मेड़तवाल की। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं रोहित कत्याल, लालाराम तैनगुरिया, एसके बग्गा, टोनी फास्टर, सौरभ सिंह। इस आध्यात्मिक एवं अमृतमयी महारास के मार्गदर्शक हैं प्रमुख समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल। कार्यक्रम का संयोजन कर रही हैं नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025