बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम नियमों के उल्लंघन के आरोप में शुक्रवार देर रात रोका गया। शाहरुख खान अपनी टीम के साथ शारजाह से लौट रहे थे। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शाहरुख और उनकी पूरी टीम को न सिर्फ रोका, बल्कि नियमों के उल्लंघन के आरोप में तकरीबन एक घंटे पूछताछ भी की।
शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को घंटे भर बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया जबकि उनके बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम ने पकड़ रखा था। मामला लाखों रुपये की कीमती की घड़ियों को भारत लाने और इसके लिए कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का है। पूछताछ के बाद सुबह करीब 5 बजे जुर्माना के तौर पर 6.83 लाख रुपये भरने के बाद सभी को छोड़ा गया है।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर प्लेन VTR – SG से मुंबई लौटे थे। वह दुबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। एयरपोर्ट के T3 टर्मिनल पर रात करीब साढ़े 12 बजे रेड चैनल पार करते वक्त शाहरुख और उनकी टीम के बैग में कस्टम के अधिकारियों ने करीब 18 लाख रुपये की कीमती घड़ियां पाईं। बैग में कई घड़ियों के खाली डब्बे भी थे। इन सब की कस्टम ड्यूटी नहीं भरी गई थी, लिहाजा शाहरुख समेत उनकी टीम को पूछताछ के लिए बिठा लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की टीम के पास से Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Espirit ब्रांड की 8 लाख रुपये की एक घड़ी, ऐप्पल सीरीज की घड़ियां और Babun & Zurbk की भी घड़ी मिली। कस्टम विभाग ने पाया कि घड़ियों की कुल कीमत 17 लाख 56 हजार 500 रुपये है। करीब घंटे भर चली इस प्रक्रिया के बाद शाहरुख और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया गया, जबकि एक्टर के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को वहीं रोक लिया गया।
बॉडीगार्ड रवि ने भरी कस्टम ड्यूटी की रकम
कस्टम से मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान के बॉडी गार्ड रवि ने 6 लाख 83 हजार रुपये का कस्टम चुकाया है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पैसे शाहरुख खान के क्रेडिट कार्ड से अदा किए गए हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
शाहरुख 2018 के बाद फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनके पास ‘पठान’ है, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। वो ‘जवान’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘डंकी’ भी है, जिसे राजकुमार हिरानी बना रहे हैं।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025