हल्द्वानी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने हल्द्वानी के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला उसके एक ग्राहक और एक दलाल समेत होटल के दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही होटल का मालिक मौके से फरार हो गया।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम द्वारा हल्द्वानी के कई होटलों में छापेमारी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने होटल गायत्री में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया है। वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके साथ ही होटल को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही होटल के लाइसेंस निरस्कीतीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
रामपुर रोड स्थित एक होटल में चल रहे अनैतिक कार्य को पुलिस ने पकड़ा है। सीओ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नितिन लोहनी द्वारा सेल इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपा जोशी व उनकी टीम को शहर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा व होटलों के चेकिंग के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक दीपा जोशी प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल पर चेकिंग के दौरान होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा होटल मालिक तलाश की जा रही है जो मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा थाना हल्द्वानी में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस व प्रशासन द्वारा वेश्यावृत्ति में प्रयुक्त होटल गायत्री को सीज किया एवं उसके लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की ।
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025