हरिद्वार। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मां मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भयावह भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत होने और तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। हादसे के बाद मंदिर परिसर में चीख-पुकार मच गई। प्रशासन की टीमें बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि मंदिर में आज विशेष पूजा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक थी। मंदिर तक पैदल, सड़क और रोपवे से पहुंचने के तीनों रास्तों पर भारी भीड़ थी। इसी दौरान मंदिर परिसर के पास एक संकरे रास्ते में अचानक भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीचे गिर चुके श्रद्धालुओं को कुचलते हुए लोग आगे निकलते रहे। मौके पर मौजूद पुलिस बल भीड़ को संभालने में विफल रहा। भगदड़ के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई।
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
PM मोदी और CM धामी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
साभार सहित
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025