Agra News: आगरा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

PRESS RELEASE

आगरा। आगरा कॉलेज, आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर समापन सोमवार को संपन्न हो गया।

समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम, मुख्य अतिथि डॉ. पूनम तिवारी (विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक), समस्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा नेगी, डॉ. बृजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. चंद्रवीर सिंह, डॉ. संध्या मान, डॉ. श्याम गोविंद सिंह आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्वयंसेवक (2021-22) श्री लक्ष्य की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

समारोह में स्वागत नृत्य एवं लक्ष्य गीत दल द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। अतिथियों का पारंपरिक रूप से पटका, माला, पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पूनम तिवारी ने एनएसएस को व्यक्तित्व विकास का प्रभावी माध्यम बताते हुए स्वयंसेवकों को इस शिविर से प्राप्त अनुभवों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों में भाग लेने से छात्रों की प्रतिभा निखरती है और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ती है।

समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। भाषण, गायन, नृत्य, काव्य पाठ एवं क्विज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिविरार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व स्वयंसेवक शिवम सारस्वत ने किया, जबकि शिविर संचालन में ह्रदेश, निखिल, कादिर, आदित्य, मुस्तकीम, देविका, नितेश और अंजलि सहित अन्य स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Dr. Bhanu Pratap Singh