गजब: पाबंदी के बाद भी थ्री व्हीलर में मसूरी तक घूम आए सात आगरावासी – Up18 News

गजब: पाबंदी के बाद भी थ्री व्हीलर में मसूरी तक घूम आए सात आगरावासी

Crime

 

आगरा: जिले में ऑटो रिक्शा में नियमविरुद्ध अधिक सवारियां बैठाने पर पुलिस भले ही सख्ती कर रही हो, लेकिन लोग नियम मानने को तैयार नहीं लगते। ऐसे ही एक मामले में आगरा से सात लोग ऑटो रिक्शा में सवार होकर हरिद्वार देहरादून, मसूरी कैंपटी फॉल तक हो आए। मसूरी में ऑटो रिक्शा संचालन पर रोक होने के कारण यह मामला चर्चा का विषय बना।

मसूरी से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है कि आखिरकार सात लोगों को लेकर थ्री व्हीलर मसूरी और कैंपटी फॉल कैसे पहुंचा। देहरादून से कैम्पटी फॉल तक करीब एक दर्जन पुलिस चेक पोस्ट हैं, लेकिन किसी भी चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी ने थ्री व्हीलर को देहरादून से कैम्पटी फॉल जाते हुए और वापस देहरादून आते हुए न रोका और न ही उसकी कोई जांच की।

आगरा से सात लोग थ्री व्हीलर में सवार होते हुए हरिद्वार पहुंचे। यहां से वे देहरादून के रास्‍ते मसूरी से गुजरते हुए कैम्पटी फॉल पहुंचे। कैम्पटी फॉल घूमने के बाद सभी 7 लोग वापस ऑटो रिक्शा से मसूरी होते हुए देहरादून लौट गए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब थ्री व्हीलर वाले से पूछा गया कि वहां कहां से आया है तो उसने बताया कि सात लोग आगरा से कांवड़ को लेकर हरिद्वार आए थे।

मसूरी में थ्री व्हीलर पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। इसके बाद भी ओवरलोड थ्री व्हीलर को न तो मसूरी पुलिस और न ही कैम्पटी पुलिस ने रोका। वहां के लोग इस पूरे प्रकरण की जांच के साथ थ्री व्हीलर स्वामी और उसमें सवार लोगों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा चेक पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी जवाब-तलब करने की मांग की गई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh