घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच में जुटी पुलिस
Agra (Uttar Pradesh, India). थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव दूरा निवासी युवक का शव शानिवार शाम को फंदे पर लटका हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है।
ये है मामला
थाना फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा निवासी मनोज 28 वर्ष पुत्र जीवन शानिवार शाम को किसी काम की बोलकर घर से निकला था। क्षेत्र के नगरिया रोड़ पर उसका शव जंगल में एक फंदे पर लटका हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये बोले पुलिस अधिकारी
मामले में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव ने बताया है कि पुलिस ने म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टता प्रकरण गृह क्लेश का बताया जा रहा है। वहीं मनोज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।