senior citizens agra

जब बुजुर्ग इकट्ठे बैठते हैं तो कैसी-कैसी बातें करते हैं…

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. सन् १९४७ में जब देश आजाद हुआ तो हर तरफ खुशियां ही खुशियां थीं। बिना किसी भेदभाव के लोग एक साथ मिलकर रहते थे। कोई द्वेषभाव नहीं था। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों से जूझते आ रहे बुजुर्ग जब इकठ्ठा हुए तो उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया। कुछ ने आजादी के वक्त की बातें कीं, कुछ ने अपने हाल के अनुभव साझा किए तो वहीं कुछ नहीं कविता, भजन और गाने सुनाए।

सीनियर सिटीजंस के गोल्डन एज क्लब की दीवाली मीट रविवार को एमजी रोड स्थित क्लब अध्यक्ष डॉ. आरएम मल्होत्रा के निवास पर हुई। अध्यक्ष डा. मल्होत्रा ने सभी से अपने अनुभव साझा करने और विचार रखने का आग्रह किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी सरोज गौरिहार और शशि शिरोमणि ने आजादी के वक्त के किस्से सुनाए। कहा कि पहले लोगों में त्याग और बलिदान की भावना अधिक थी। युवा पीढ़ी घर के बुजुर्गों के साथ समय जरूर बिताए ताकि उन्हें आजादी के असल मायने पता हों।

कार्यकारी अध्यक्ष निहाल सिंह जैन और सतीश चंद गुप्ता ने आधुनिक युग के सामाजिक माहौल में बुजुर्गों के प्रति परिजनों की उपेक्षा और अनादर के मामलों पर चिंता व्यक्त की। वरिष्ठ आईवीएफ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने सभी वरिष्ठजनों का स्वागत, अभिवादन किया। कहा कि परिवार, समाज और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले बुजुर्गों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना सभी का कर्तव्य है।

विश्व मधुमेह दिवस होने की वजह से डॉ. नीहारिका मल्होत्रा और डॉ. केशव मल्होत्रा की देखरेख में सभी सीनियर सिटीजंस की डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जांचें की गईं। बुजुर्गों ने गीत-संगीत प्रस्तुतियां और कविता, भजन पाठन किया। इस अवसर पर ललित प्रसाद, एसएन सिंघानिया, पूर्व पीसीएस अधिकारी अमिताभ, मीरा अमिताभ, डा. पीके सिन्हा, एचपी बंसल आदि मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh

Dr. Bhanu Pratap Singh