चयनित सुझाव देने वालों को प्रधानमंत्री से मिलने और बातचीत का अवसर मिलेगा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. नवीन जैन (सांसद राज्यसभा) ने बताया कि देश को सुख, शांति और समृद्धि के लिए मोदी सरकार और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा पिछले 10 साल से अथक प्रयास कर रही है। आशातीत सफलता मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश है। विश्व में भारत की साख बढ़ी है। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की प्रगति को ध्यान में रखते हुए पार्टी आम जनता से सुझाव और आइडिया मांग रही है। श्री जैन ने कहा कि वॉट्सऐप के स्थान पर नमो ऐप पर सुझाव भेजें ताकि देश का भला हो सके।
श्री जैन ने बताया कि भारत का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव और आइडिया नमो ऐप के माध्यम से पार्टी को भेज सकता है। इन्हें पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। भाजपा का संकल्प पत्र जनता स्वयं बनाती है। संकल्प का मतलब है जिसे हर हाल में पूरा किया जाए। पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी यही होने जा रहा है। अपने मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड करके सुझाव भेजे जा सकते हैं।
जीसस क्राइस्ट हिंदू देवता गणेश जी के अवतार थे!: महालक्ष्मी का अवतार थीं ईसा मसीह की माँ मैरी हनुमान जी और भैरवनाथ ही बाइबिल में गैब्रियल और माइकल, ईसाई धर्म में बपतिस्म का अर्थ कुंडलिनी जाग्रत करना
सांसद नवीन जैन ने बताया कि सुझाव और विचार देने वालों में से चयनित लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने नमो नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं से आग्रह किया था कि वे भाजपा के संकल्प पत्र को बनाने में अपने सुझाव दें। भाजपा अपने संकल्प पत्र में चयनित सुझावों को शामिल करेगी और मोदी की गारंटी है कि वे पूरे होंगे। मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में सभी संकल्प पूरे किए हैं।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025