Live story time
Agra, Uttar Pradesh, India. प्रखर पत्रकार, दैनिक स्वराज्य टाइम्स के प्रधान संपादक, आगरा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शिक्षक स्वर्गीय डॉ. अजय कुमार शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह 22 मई, 2023 को किया जाएगा। स्थान है आगरा विश्वविद्यालय पालीवाल पार्क परिसर का जुबली हॉल। समय है पूर्वाहन 11:00 बजे से।
डॉ. अजय कुमार शर्मा के पुत्र इंजीनियर बृजेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यलय कुलपति प्रो. आशु रानी हैं। अध्यक्षता करेंगी नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एमएलसी विजय शिवहरे, आगरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह, आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं रजिस्ट्रार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश् पुरी आशीर्वचन देंगे।
इंजीनियर बृजेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार शर्मा के परिवारीजनों द्वारा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता के विषय में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले छात्र को डॉक्टर अजय कुमार शर्मा स्वर्ण पदक, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र को “आनंद शर्मा एवं कमलेश कुमारी शर्मा ” रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आद्यांत फाउंडेशन ऑफ ऑटिज्म को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। संस्था के छात्रों द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में तीन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड आगरा से जुड़े पत्रकारों को दिए जाएंगे। ये हैं, डॉ अजय कुमार शर्मा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, आनंद शर्मा (संस्थापक दैनिक स्वराज्य टाइम्स) लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, श्रीमती कमलेश कुमारी शर्मा लाइफ टाइम अवॉर्ड।
बता दें कि डॉ. अजय कुमार शर्मा को क्रूर कोरोना ने 21 मई, 2021 को हम सबसे छीन लिया था। उन्होंने शिक्षक, पत्रकार और संपादक के रूप में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके द्वारा शिक्षित पत्रकार देश-विदेश में बड़ी मीडिया कंपनियों में उच्च स्तर पर विराजमान हैं। कृतज्ञ आगरा उन्हें 22 मई को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
- ज़माने के संग रंग बदलती होली: “हैप्पी होली” के मैसिज ने ली दिल से जुड़े रिश्तों की जगह.. - March 13, 2025
- बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 100% से अधिक एयूएम वृद्धि का जश्न मनाया - March 13, 2025
- सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन करेगा अब गरीबों की आंखों का मुफ्त इलाज - March 13, 2025