नई दिल्ली। अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया एसबीआई ने अपने कस्टमर सर्विस नंबर को और आसान कर दिया है। बैंक ने चार डिजिट के 2 नए नंबर जारी किए हैं, जिन्हें याद करना बेहद आसान है। एसबीआई के ग्राहक 1800-1234 और 1800-2100 पर कॉल कर एसबीआई की सेवाएं ले सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर हैं। इसके जरिए आप 30 से अधिक बैंकिंग सेवाओं के लाभ ले सकते हैं।
ये नंबर सातों 24 घंटे सेवा में रहेंगे। फिलहाल एसबीआई के पास हर महीने 1.5 करोड़ कॉल्स आती हैं। इनमें से 40 फीसदी कॉल्स आईवीआर के जरिए सेल्फ सर्विस का विकल्प चुनते हैं। जबकि 60 फीसदी ग्राहक एसबीआई के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करते हैं। एसबीआई के पास कुल 3500 टेलीकॉलर प्रतिनिधि हैं और 4 अलग-अलग टोल फ्री नंबर्स के जरिए ग्राहकों को बैंक की सुविधाएं प्राप्त करने में मदद करते हैं।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा एसबीआई अपने ग्राहकों को अलग-अलग माध्यमों से अधिक पर्सनलाइज्ड अनुभव देना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं जैसे-जैसे ग्राहक डिजिटल चैनल की ओर आगे बढ़ रहे हैं, ग्राहकों के एक के वर्ग का झुकाव बातचीत के लिए वॉइस चैनल की ओर अधिक बढ़ रहा है। इसलिए हमने प्रोजेक्ट ध्रुव के तहत 2021 में नया कॉन्टेक्ट सेंटर बनाने की शुरुआत की है।
बकौल खारा, हम कॉन्टेक्ट सेंटर को केवल सर्विस चैनल की तरह नहीं देख रहे बल्कि इसे बैंक एक नए सर्किल की तरह देखा जा रहा है और जो हमारे व्यावसायिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाएगा। बैंक के अनुसार, ग्राहक इसके जरिए एटीएम कार्ड्स, चेक बुक, इमरजेंसी सर्विस व उत्पादों की जानकारी समेत अन्य कई सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026