Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश शासन से एंटी रेबीज इंजेक्शन (एआरवी) की आपूर्ति नहीं हो रही है। कुत्ता के काटने से परेशान लोग भटक रहे हैं। ऐसे में सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने हाथ बढ़ाया है। ट्रस्ट ने जिला अस्पताल प्रशासन की अपेक्षा पर 500 एआरवी को फिर भेंट किये। यह एआरवी समाजसेवी प्रतीक जैन (रिंकू बाबू) के सौजन्य से दिए गए। वैक्सीन का बाजार मूल्य करीब 1.75 लाख रुपये है।
आगरा उत्तर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को सौंपे। पिछले गुरुवार को भी ट्रस्ट की ओर से जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह की मौजूदगी में 500 एआरवी जिला अस्पताल को मरीज हित में भेंट किये गये थे।
इस मौके पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि एंटी रेबीज इंजेक्शन की आपूर्ति नियमित कराने के लिए प्रयास करेंगे। सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महामंत्री गौतम सेठ ने बताया कि ट्रस्ट को ओर से कई बार एआरवी जिला अस्पताल को उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश जैन, मुख्य ट्रस्टी सन्तोष शर्मा, अमित जैन, सुशील जैन, एस.के. मेहरा, डॉ. पीयूष जैन व मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025