मुंबई (अनिल बेदाग): फिटनेस एवं ट्रैवल को लेकर प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान पहली बार एक्सक्लूसिव वेलनेस एवं योगा रिट्रीट क्यूरेट एवं होस्ट करने के लिए तैयार हैं। यह रिट्रीट गोवा में एयरबीएनबी की खास लोकेशन पर होगा, जिसमें चार अतिथियों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। गोवा की खूबसूरत वादियों में रिट्रीट का हिस्सा बनने वालों को सुकून का एहसास होगा। यह उनके लिए दिल-दिमाग को शांत रखने का एक खूबसूरत मौका होगा।
सारा को भागमभाग वाले अपने सिनेमैटिक करियर और फिटनेस के प्रति समर्पण के बीच संतुलन के लिए जाना जाता है। अब वह वेलनेस और योग के लिए अपने उत्साह को गोवा में एयरबीएनबी के साथ रिट्रीट के माध्यम से सबके सामने ला रही हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले अतिथि प्रकृति की खूबसूरत वादियों में सारा के साथ योग का आनंद लेंगे और उन्हें सारा की व्यक्तिगत वेलनेस से जुड़े राज भी जानने का मौका मिलेगा।
सारा ने कहा, “गोवा में विशेष तौर पर एयरबीएनबी पर इस खास वेलनेस एवं योगा रिट्रीट में अतिथियों का स्वागत करने के लिए मैं उत्साहित हूं। प्रकृति की खूबसूरती के बीच हम मन, शरीर और अंतर्रात्मा की शांति पर फोकस करेंगे और साथ मिलकर यादगार क्षण बनाएंगे। यह एक यादगार व्यवस्था के बीच जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को सामने लाने, उनसे जुड़ने और उन पलों को गले लगाने का एक मौका है।”
एयरबीएनबी ने 2022 में गोवा पर्यटन विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत गोवा की खूबसूरत वादियों और यहां के अनूठे होमस्टे इकोसिस्टम को बढ़ावा देने पर फोकस किया जा रहा है। इस गठजोड़ के माध्यम से एयरबीएनबी का उद्देश्य शांति, संस्कृति एवं संबंधों की तलाश कर रहे घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों के समक्ष ‘गोवा बियॉन्ड बीचेज’ (समुद्री किनारों से इतर गोवा की खूबसूरती) को बढ़ावा देने के सरकार के लक्ष्य को समर्थन प्रदान करना है।
एयरबीएनबी में भारत, दक्षिणपूर्व एशिया, हांगकांग और ताइवान के जनरल मैनेजर अमनप्रीत बजाज ने कहा, “एयरबीएनबी के होस्ट के रूप में सारा का स्वागत करने को लेकर हम उत्साहित हैं। पर्यटन के लिए किसी गंतव्य पर जाते समय अनूठा एवं व्यापक अनुभव पाने की भारतीय पर्यटकों की चाहत लगातार बढ़ रही है। साथ ही बॉलीवुड भी लोगों के लिए इस मामले में किसी मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है। ऐसे में यह रिट्रीट लोगों को सबसे अलग और अनूठा अनुभव देगा। इससे एक एक्साइटिंग इमर्जिंग ट्रैवल ट्रेंड के रूप में वेलनेस टूरिज्म को सामने लाने का भी मौका मिलेगा।”
गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खुंटे ने कहा, “एक वेलनेस डेस्टिनेशन के रूप में उभरती गोवा की छवि राज्य की विविधता को दर्शाती है। एयरबीएनबी के साथ साझेदारी में हम गोवा को पर्यटकों के लिए बेहतरीन क्वालिटी टूरिज्म और अनुभव के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
-up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025