पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक के तीसरी शादी करने के बाद सानिया मिर्ज़ा की मां ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन दोनों का कुछ महीने पहले ही तलाक़ हो गया था.
सानिया मिर्ज़ा की मां नासिमा मिर्ज़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘मिर्ज़ा परिवार और टीम सानिया’ की ओर से रविवार को एक बयान जारी किया.
इस बयान में सानिया मिर्ज़ा के प्रशंसकों से अपील की गई है कि वे अटकल न लगाएं और उनकी निजता का सम्मान करें.
क्या कहा गया इस बयान में
सानिया ने हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को लोगों की नज़रों से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए ये शेयर करने की ज़रूरत आ गई है कि शोएब और उन्होंने (सानिया ने) अब से कुछ महीने पहले तलाक़ ले लिया था. वो शोएब की आगे की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं!
उनकी ज़िंदगी के इस संवेदनशील दौर में, हम प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे कोई अटकल लगाने से बचें और उनकी निजता की ज़रूरत का सम्मान करें.
पहले क्या हुआ था
इससे पहले शनिवार को शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अभिनेत्री सना जावेद से अपनी तीसरी शादी की तस्वीर जारी की थी.
उसके बाद, सानिया मिर्ज़ा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने ‘खुला’ ले लिया था यानी सानिया ने अपनी मर्जी से अपने पति को छोड़ दिया था.
28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई शो और कई म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं.
उनसे पहले साल 2010 में शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है.
-एजेंसी
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025