आगरा। सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 8 फरवरी को जीआईसी मैदान में आयोजित होने जा रहे विशाल हिन्दू सम्मेलन को लेकर आगरा में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सकल सनातन सेवा समिति के नेतृत्व में समिति के कार्यालय का उद्घाटन 14 एमआईजी, न्यू शाहगंज, कोठी मीना बाजार के सामने धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। वहीं, सम्मेलन के प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए सनातन चेतना मंच आगरा द्वारा भव्य वाहन रैली निकालकर जनसमर्थन का सशक्त संदेश दिया गया।
हवन-यज्ञ और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यालय का शुभारंभ
कार्यालय उद्घाटन अवसर पर सबसे पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। समिति पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां अर्पित कर विघ्नहर्ता भगवान गणेश से सम्मेलन की सफलता की प्रार्थना की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. अलका सेन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से केशव जी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
सनातन संस्कृति समाज को जोड़ने की शक्ति : डॉ. अलका सेन
मुख्य अतिथि डॉ. अलका सेन ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन संस्कृति हमारी जीवनशैली और संस्कारों की आधारशिला है। ऐसे आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं, युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करते हैं।
उन्होंने कहा कि विशाल हिन्दू सम्मेलन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
एकता, अनुशासन और सेवा ही हिन्दू समाज की शक्ति: केशव जी
आरएसएस के केशव जी ने कहा कि हिन्दू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता, अनुशासन और सेवा भावना में निहित है। सनातन मूल्यों पर आधारित ऐसे सम्मेलन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी को मजबूती देते हैं। उन्होंने सभी से संगठित होकर आगे बढ़ने और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
8 फरवरी का सम्मेलन ऐतिहासिक बनाने का आह्वान
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष महेश सारस्वत ने सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक एकता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक जागरण के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में संत-महात्मा, विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग भाग लेंगे। तैयारियां अंतिम चरण में हैं और समिति इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जुटी है।
वाहन रैली से जन-जन तक पहुंचा सम्मेलन का संदेश
इसी कड़ी में सनातन चेतना मंच आगरा द्वारा सम्मेलन की जागरूकता के लिए एक भव्य वाहन रैली निकाली गई। इस सम्मेलन में सनातन धर्म के वाहक और हिंदुत्व के पुरोधा देवकीनंदन ठाकुर जी मुख्य वक्ता के रूप में आगमन कर रहे हैं।
वाहन रैली का नेतृत्व आयोजन समिति के सह-संयोजक करन गर्ग ने किया। रैली सिकंदरा से प्रारंभ होकर बोदला चौराहा, गोकुलपुरा, राजा मंडी, लोहा मंडी होते हुए जयपुर हाउस पर संपन्न हुई।
‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंजा शहर
रैली में सैकड़ों युवाओं ने हाथों में देवकीनंदन ठाकुर जी के फोटो की तख्तियां और भगवा पताकाएं लेकर “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता विनीत शर्मा ने भगवा पताका लहराकर रैली को रवाना किया।
रैली में प्रमुख रूप से करन गर्ग, भूपेंद्र फौजी, दिव्यांशु चौधरी, अनिरुद्ध शर्मा, सारांश, कार्तिक, यश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में समिति सचिव राधावल्लभ, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पंकज उपाध्याय, राकेश जाटव, रूपेश गोस्वामी, आशीष पाराशर, पार्षद पूजा वाल्मीकि, रूप सिंह परमार, पंकज जादौन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने आगरा के नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विशाल हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाएं और सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता व राष्ट्रभक्ति के संदेश को मजबूती दें।
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर, 36 घंटे से नहीं किया भोजन - January 21, 2026