kuldeep sharma

जॉन्स मिल संघर्ष समितिः चोरी और सीनाजोरी, 2500 करोड़ के घोटाले में कई विधायक शामिल, देखें वीडियो

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. जॉन्स मिल भूमि घोटाले की जांच के बाद राज्य सरकार के 23 खसरो में 34 पॉइंट 74  हेक्टेयर जमीन सरकारी मिली है। इस पर जिला प्रशासन के कुछ ईमानदार अफसरों ने कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ भ्रष्ट विधायकों और उनके साए में काम करने वाले भू-माफियाओं की नींद उड़ गई है। अब संघर्ष समिति और बुद्धि शुद्धि यज्ञ जैसे स्वांग करके जॉन्स मिल की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए सियासी तिकड़म शुरू हो गई है। समान अधिकार पार्टी भू माफियाओं के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश कर उपरोक्त भूमि पर डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति लगाने और विशाल संग्रहालय बनाने के लिए उनके अनुयायियों को साथ लेकर संघर्ष करेगी।

समान अधिकार पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि जॉन्स  मिल प्रकरण में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ज्ञापन देकर जल्दी से जल्दी राज्य सरकार की भूमि को खाली कराकर मिल में कार्य करने वाले दलित कर्मचारियों के वारिसों के लिए मकान बनाने की मांग की जाएगी। यहां यमुना किनारे पर भारत और दलितों के मसीहा डॉ. बीआर आंबेडकर की इतनी ऊंची प्रतिमा लगाने की मांग की जाएगी जितनी ऊंची प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल की गुजरात में लगाई गई है। आगरा दलितों की राजधानी है यहां डॉक्टर अंबेडकर ने धम्म शिक्षा देकर लाखों दलितों को बौद्ध बनाया और मुसलमान बनने से बचाया। हजारों दलितों ने मि को अपने खून-पसीने से चला कर विदेशों में भारत का नाम किया। अब सरकार का फर्ज बनता है कि यहां की जमीन को खाली कराकर यमुना किनारे अंबेडकर की 522 फुट ऊंची प्रतिमा लगाकर और संग्रहालय बना दिया जाए। बाकी जमीन पर दलितों के घर बना दिए जाएं।

समान अधिकार पार्टी का आकलन है कि सत्ता से गठजोड़ करके भूमाफिया जिला प्रशासन के दो बड़े ईमानदार अफसरों को हटाने का षड्यंत्र रच रहा है और अपनी पसंद के भ्रष्ट अफसरों को आगरा में तैनात कराने के नाटक में कई विधायक पर्दे के पीछे से भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी की बैठक में तय किया गया है कि जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। अंबेडकर अनुयायियों की संस्थाओं से संपर्क कर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी आयुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाएंगे। धरना प्रदर्शन के अलावा यदि जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय की शरण भी ली जाएगी।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि समान अधिकार पार्टी और उक्त जमीन पर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की 522 फुट ऊंची प्रतिमा लगवा कर रहेगी क्योंकि बाबा साहब की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में है। बाबा साहब के संविधान को पढ़कर और संविधान का सहारा लेकर गरीब दलित असहाय मजदूर न्याय प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे बाबा साहब का राष्ट्रीय संग्रहालय और महान प्रतिमा आगरा में स्थापित करवाने के लिए समान अधिकार पार्टी पूरी ताकत लगा देगी और बनवा के रहेगी।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर अध्यक्ष लक्ष्मी स्वरूप मित्तल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भूरा उस्मानी, गिरजा शंकर शर्मा, शहर महामंत्री सलीम उस्मानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।