Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। लखनऊ में आदोलन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मथुरा में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही का विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं पर किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है।
सपा का एक भी कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेगा एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन दिनों केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार गुंडे माफियाओं की सरकार बन चुकी है। चारों ओर लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार इन अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा कराने की घोषणा कर दी गई है जो कि सरासर गलत है। यह छात्र छात्राओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसका भी सपा सरकार पुरजोर विरोध करती है और केंद्र सरकार द्वारा कराए जाने वाली परीक्षाओं को वापस लेने की मांग करती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट का विरोध करते हुए। सपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने की मांग करती है, अगर सरकार समय रहते नहीं जागी तो सपा का एक भी कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेगा एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में सपा युवजन जिलाध्यक्ष साहून खान, जागेश्वर यादव, मुन्ना मलिक, सचिन सैनी, अमित यादव व शुभष जाटव आदि सपा नेता उपस्थित थे।
- नोशन पेंशन पर 28 अप्रैल तक होगा बड़ा निर्णय, DDR Agra से वार्ता के बाद 21 अप्रैल से प्रस्तावित धरना स्थगित - April 19, 2025
- Agra News: भावना मॉल में शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी लामबंद, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन - April 19, 2025
- Agra News: घर पर सो रही दलित बालिका को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद हुआ आरोपी - April 19, 2025