सलमान रुश्दी की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर, बोल नहीं पा रहे हैं – Up18 News

सलमान रुश्दी की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर, बोल नहीं पा रहे हैं

INTERNATIONAL

 

मशहूर ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके एजेंट एंड्रयू वाइली ने कहा, ”ख़बर अच्छी नहीं है. सलमान वेंटिलेटर पर हैं और बोल नहीं पा रहे हैं…”

हमले के कारण सलमान रुश्दी के लिवर को नुक़सान पहुँचा है और आशंका ये भी है कि उनकी एक आंख की रोशनी जा सकती है.

सलमान रुश्दी पर अमेरिका में एक साहित्यिक कार्यक्रम में चाकुओं से हमला किया गया था. 75 वर्षीय रुश्दी पर तब हमला हुआ, जब वह भाषण देने मंच की ओर जा रहे थे.

24 वर्षीय युवक हादी मतर ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ के कई हमले किए. उनकी गर्दन और पेट पर वार किए गए हैं. उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल में पहुंचाया गया.

1988 में सैटेनिक वर्सेज लिखने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. सैटेनिक वर्सेज को अल्लाह का अपमान माना जा रहा है.

सुरक्षा पर अमेरिकी मीडिया ने उठाए कई सवाल

रुश्दी पर हुए हमले की ख़बर दुनिया समेत अमेरिकी मीडिया में भी छाई हुई है. अमेरिका के लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थान ने सलमान रुश्दी पर हमले की ख़बर को प्रकाशित किया है.

यूएसए टुडे ने रुश्दी पर हमले की ख़बर को प्रकाशित करते हुए शीर्षक में उनकी बहु-चर्चित और विवादित किताब द सैटेनिक वर्सेज़ का उल्लेख किया है.

यूएसए टुडे लिखता है, “यूएसए टुडे के बेस्टसेलिंग ऑथर सलमान रुश्दी, जिन्हें उनके लेखन के कारण लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं, उन पर शुक्रवार को हमला हआ. उनकी गर्दन पर चाकू से हमले किए गए.”

ट्रैविस सिवर्ड उस जगह मौजूद थे, जहां हमला हुआ. यूएसए टुडे ने प्रत्यक्षदर्शी सिवर्ड के हवाले से लिखा है कि हमलावर वहीं दर्शकों के बीच में ही मौजूद था. समारोह शुरू होने पर वह ऑडियंस के घेरे से निकलकर स्टेज पर पहुंच गया.

सिवर्ड बताते हैं, “हमने उस आदमी को कुछ भी चिल्लाते या बोलते हुए नहीं सुना. वहीं रुश्दी उस शख़्स से दूर हटने की कोशिश कर रहे थे और कुछ ही देर में वह गिर पड़े.”

सिवर्ड के हवाले से यूएसए टुडे ने लिखा है, “वहां जितने भी लोग मौजूद थे, उन सभी के लिए उस वक़्त की स्थिति को संभाल पाना और उस दौरान सामान्य रह पाना बहुत मुश्किल था.”

सिवर्ड कहते हैं कि जिस जगह यह समारोह हो रहा था, वह बेहद शांत जगह है, किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि वहां ऐसा कुछ हो सकता है.

शटाक्वा इंस्टीट्यूशन फिलहाल इस पूरे मामले पर सुरक्षा एजेंसियो के साथ संपर्क में है.

PEN अमेरिका के सीईओ सुज़ान नोसेल के हवाले से यूएसए टुडे ने लिखा है कि सलमान को उनके शब्दों के लिए निशाना बनाया गया.

सलमान रुश्दी के छह उपन्यास को यूएसए टुडे बेस्टसेलर चुना जा चुका है.

क्या सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त नहीं थे?

सीएनएन ने भी सलमान रुश्दी पर हमले की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

सीएनएन ने उस समारोह और उसकी तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी साझा की है. सीएनएन लिखता है, “हमलावर की पहचान हादी मतर के तौर पर हुई है और पुलिस, एफ़बीआई और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि हमलावर अकेला ही था लेकिन इस बात की पुष्टि करने के लिए वह जांच कर रहे हैं.”

सीएनएन आगे लिखता है, “हमलावर अचानक से दर्शक दीर्घा में से निकला और स्टेज पर आ गया. उसने सबसे पहले रुश्दी के गर्दन पर पहला हमला किया और दूसरा हमला पेट पर किया. वहां मौजूद स्टाफ़ उन्हें बचाने के लिए उनकी ओर दौड़ा और वहां मौजूद दर्शक भी उस ओर भागे. उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.”

Dr. Bhanu Pratap Singh