मारियुपोल पर रूस पूरी तरह काबिज, यूक्रेन ने भी पुष्‍टि की

मारियुपोल पर रूस पूरी तरह काबिज, यूक्रेन ने भी पुष्‍टि की

INTERNATIONAL


रूस ने घोषणा की है कि महीनों से चल रही लड़ाई के बाद उसने यूक्रेन के तटीय शहर मारियुपोल पर कब्ज़ा कर लिया है.
रूस के अधिकारियों के मुताबिक शहर के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट पर मारियुपोल पर कब्ज़े को लेकर आखिरी लड़ाई चल रही थी जिसके बाद यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
महीनों से यूक्रेन की सेना इस प्लांट पर रूस के कब्ज़े को रोकने के लिए लड़ रही थी. शुक्रवार को हुए आत्मसमर्पण के बाद मारियुपोल का नियंत्रण रूस के पास चला गया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 531 यूक्रेनी सैनिक इस प्लांट से चले गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी रूस की घोषणा की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि प्लांट के आखिरी सुरक्षाबलों को वहां से निकलने की इजाज़त दे दी गई है.
उन्होंने शुक्रवार को यूक्रेन के टीवी चैनल पर कहा था, ”लड़कों को सैन्य कमांड से साफ़ संकेत मिला है कि वो वहां से जा सकते हैं और अपनी ज़िंदगी सुरक्षित कर सकते हैं.”
अज़ोवस्टल स्टील प्लांट को हफ़्तों से पूरी तरह घेर लिया गया था. रूसी सेना ने वहां मानवीय मदद पहुंचने से रोक दी थी. इस जगह पर हवाई हमले भी किए जा रहे हैं. रूसी सेना यूक्रेनी सुरक्षाबलों को हथियार डालने के लिए बोल रही थी.
इस प्लांट में आम लोग भी फंसे हुए थे. इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस के ज़रिए बातचीत के बाद उन्हें निकाला गया.
रूस और यूक्रेन के बीच इस साल फरवरी से युद्ध चल रहा है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh