यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ़ लगातार बढ़ रही है रूसी सेना

INTERNATIONAL


यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ़ रूसी सैनिक लगातार बढ़ रहे हैं. एक अमेरिकी कंपनी की तरफ़ से जारी सैटलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि रूस के सैन्य काफ़िले में से सैनिकों को आसपास के इलाकों में तैनात किया जा रहा है ताकि एक बार फिर से कीएव पर कब्ज़े की कवायद शुरू की जा सके. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कीएव की आधी से ज़्यादा आबादी ने अपना घर छोड़ दिया है.
ताज़ा ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ‘रूसी सेना की एक टुकड़ी’ राजधानी कीव के सिटी सेंटर से 15 मील (25 किलोमीटर) दूर तक पहुंच चुकी है.
मंत्रालय ने कहा है कि राजधानी के उत्तर की तरफ़ रूसी सेना की जो बड़ी टुकड़ी थी वो अब हिस्सों में बंट गई है, “जो शायद शहर को घेरने में मदद करने के इरादे से किया गया है.”
“ये भी हो सकता है कि रूसी सेना चाहती है कि यूक्रेन के जवाबी हमलों में उसका कम नुक़सान हो क्योंकि यूक्रेनी सेना के हमलों से उसे पहले ही काफ़ी क्षति हुई है.”
इसके अलावा देश के चर्नीहीव, ख़ारकीएव, मारियुपोल और सुमी को रूसी सेना ने घेर लिया है और इन शहरों पर लगातार हमले कर रही है.
रूस-यूक्रेन युद्ध: अब तक क्या-क्या हुआ
शनिवार सवेरे यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में हमले के साइरन सुनाई दिए हैं. यूक्रेन ने एक और बार रूस पर आरोप लगाया है कि वो दक्षिणी शहर मारियुपोल से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने नहीं दे रहा.
यूक्रेनी सरकार का कहना है कि मारियुपोल में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. यहां अब तक मारियुपोल में 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है और जो लोग बच गए हैं उनके पास न तो खाना है और न ही पानी. साथ ही उनके सामने बिना बिजली के ठंड गुज़ारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
वहीं, शनिवार को यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि देश के उत्तरपूर्वी शहर सुमी से लोगों को बाहर निकालने के लिए और मानवीय कॉरिडोर बनने को लेकर सहमति बन गई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने एक वीडियो जारी कर रूस की मांओं से अपील की है कि वो अपने बच्चों को युद्ध में न भेजें.
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो यूक्रेन में रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में हिस्सा लेने के लिए अपने सैनिक नहीं भेजेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि रूस के रईसों पर प्रतिबंध बढ़ाएंगे.
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में यूक्रेन में जैविक हथियारों की अमेरिकी गतिविधियों का दावा किया. हालांकि, रूस ने इसके पक्ष में कोई सबूत नहीं दिए.
यूक्रेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में बेलारूस युद्ध में रूस का साथ दे सकता है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh