अमेरिका ने रूस की तीन और कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका ने रूस की तीन और कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

BUSINESS


अमेरिका ने रूस की तीन कंपनियों और तीन लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने उनपर उत्तर कोरिया को अवैध हथियार विकसित करने में मदद करने का आरोप लगाया है.
इससे एक दिन पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के कहा था कि उत्तर कोरिया ने एक नई शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेन्टल मिसाइल प्रणाली का टेस्ट किया था जो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन है.
अमेरिका के वित्त विभाग ने कहा कि कंपनियां और कुछ लोग रूस के सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक में उत्तर कोरिया की मदद कर रहे हैं.
वहीं उत्तर कोरिया ने कहा कि ये टेस्ट उसकी नई जासूसी सैटेलाइट के विकास का हिस्सा थे.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहा है. अमेरिका ने रूस के बैंकिंग सेक्टर के वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाकर रूस के बैंकिंग सेक्टर पर निशाना साधा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नए प्रतिबंधों को लेकर नोविकोम बैंक और एबीआर मैनेजमेंट के कई बोर्ड सदस्यों का नाम लिया. इसमें सेंट पीटर्सबर्ग के वाइस गवर्नर भी शामिल हैं.
इससे पहले यूरोपीय संघ ने भी रूस के साथ कारोबार पर प्रतिबंध लगाए थे. अमेरिका का हालिया कदम उन्हें रूस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने या कड़े टैरिफ़ लगाने की अनुमति देगा.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh