मॉस्को से लौटीं अरविंद भारती ने वरिष्ठ नागरिकों के सह मिलन में दी जानकारी
देश, समाज और परिवार की पूंजी सीनियर सिटिजन, गोल्डन ऐज ने किया कार्यक्रम
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. वरिष्ठ नागरिक देश, समाज और परिवार की पूंजी होते हैं। ये परिवार को अपने अनुभवों, अपने लाभ और प्यार से अपनी जीवन भर की कमाई हुई मौद्रिक संपत्ति न केवल देता है बल्कि उसे समाज व परिवार को फलीभूत भी करता है। आगरा की संस्था गोल्डन ऐज ने वरिष्ठ नागरिक दिवस को बड़ी धूमधाम से मित्तल मेंशन अमर विहार पर मनाया। गोल्डन ऐज संस्था के साथ लोकस्वर संस्था ने भी बुजुर्गों के अनुभवों, आध्यात्मिक ज्ञान, व्यापारिक मार्गदर्शन का न केवल आनंद लिया बल्कि बहुत कुछ एक दूसरे से सीखा।
गोल्डन ऐज के वरिष्ठ सदस्य आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि ने मीटिंग की शुरुआत सावन के हरियाली तीज से जोड़कर और सावन की चार पंक्तियां पढ़कर शुरू किया। इसके बाद राम शरण मित्तल ने 60 साल के अपने व्यापारिक अनुभवों को साझा किया। इसे पूर्व पीसीएस अधिकारी श्री अमिताभ ने न केवल रिकॉर्ड किया बल्कि जीवन परिचय काव्य रूप में दिया। रामशरण ने सभी सदस्यों की द्वारा पूछी गई जानकारियों को बहुत ही सहज भाव से बताया। सभी सदस्यों का यह मानना था कि आप अपने अनुभवों की एक किताब लिखें जो आने वाले एमबीए के छात्रों को एक मार्गदर्शन देगी।

श्री शांति स्वरूप ने सावन के लोकगीत सुनाए। ऐसे में पूर्व विधायक श्री सतीश चंद गुप्ता पीछे कैसे रह जाते। उन्होंने भक्ति का गीत गाकर समा बांधा। श्रीमती अरविंद भारती ने मास्को में रह रहे अपने बेटे के साथ बिताए हुए 2 महीने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि भारत की तरह मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन रशिया का प्रचलन बढ़ रहा है। व्यापार के कई स्टार्टअप शुरू हो रहे है ।
सभी सदस्यों ने फोटोग्राफी की। टेबल टेनिस पिक्चर देखकर लजीज भोजन का आनंद लिया। लोक स्वर के अध्यक्ष और गोल्डन ऐज के सीईओ राजीव गुप्ता ने सभी बुजुर्गों की हर तरह से न केवल सहायता की बल्कि उनकी हर एक इच्छा का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस सह मिलन में शशि भूषण शिरोमणी, श्रीमती शकुंतला जैन, श्रीमती मीरा अमिताभ, डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ. ओमवती सिन्हा, श्रीमती अंजू अग्रवाल, डॉ. किशन चन्द गुप्ता, श्रीमती समता गुप्ता, श्री हर प्रकाश बंसल, श्री शांति स्वरूप गोयल, डॉ शोभा शर्मा, श्रीमती आभा शर्मा, श्री अरविन्द भारती, गायत्री गोयल, सतीश चंद्र मित्तल, लोकस्वर की कोषाध्यक्ष साक्षी जैन उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर अब होने जा रहा है चैटिंग का मजा दोगुना, मैसेजिंग के लिए मिलेगा एआई का सपोर्ट
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025