रूस पर हुआ अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा हमला, 38 मंजिला बिल्डिंग में घुसा ड्रोन

INTERNATIONAL

नई दिल्ली। रूस के सारातोव शहर में स्थित 38 मंजिला रिहायशी इमारत पर ड्रोन से हमला हुआ, जिससे चार लोग घायल हो गए हैं। यह हमला अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमलों की तरह देखा जा रहा है।

सोमवार को सारातोव में 20 से अधिक ड्रोन दागे गए, जिनमें सबसे बड़े हमले का दावा किया गया है। मास्को के गवर्नर ने आरोप लगाया है कि ये ड्रोन हमले यूक्रेन द्वारा किए गए हैं। हालांकि, यूक्रेन ने इस दावे पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

गवर्नर के अनुसार, ड्रोन हमले के कारण 38 मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इमारत के नीचे खड़ी 20 से अधिक गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सारातोव, जो यूक्रेन की सीमा से लगभग 900 किलोमीटर दूर है, पर हुए इस हमले के बाद रूस ने सभी हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

Compiled by up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh