dr harish rotela

RSS Training Camp में प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनने से 50 लाख लोगों को रोजगार

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

पनवारी में संघ शिक्षा वर्ग का समापन, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने कहा- हिन्दू परंपराएं सनातन और हिन्दू एक जीवन शैली

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा संस्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गत 96 वर्षों से समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में भारतीय जीवन मूल्यों को सम्बल देने, उनका संरक्षण करने तथा राष्ट्रीय एकता-अखंडता को मजबूती प्रदान करने का कार्य सहज रूप में कर रहा है। संघ का कार्य आज भी देश की सीमाओं को लांघकर अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी विशेष पहचान बनाने में समर्थ हुआ है। यह सब अपने देव-दुर्लभ कार्यकर्ताओं के बल पर हुआ है। ऐसे ध्येयनिष्ठ कार्यकर्ताओं का निर्माण संघ की दैनन्दिन शाखा और प्रक्षिक्षण वर्गों में होता है। ऐसा ही एक प्रशिक्षण वर्ग पिछले 10 नवंबर से पनवारी स्थिति श्रीराम आदर्श महाविद्यालय में आयोजित हुआ, जिसका मंगलवार को समापन हो गया।

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने कहा कि स्वयंसेवकों ने अपना शुल्क देकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। संसार के लोग पूछते हैं कि वहां कुछ मिलेगा लेकिन स्वयंसेवक पूछते हैं कि वहां कुछ लेकर आना है क्या? डॉ. हेडगेवार ने कहा था कि अपने देश के लिए कुछ करने का ज्वार होना महत्वपूर्ण है। यदि स्वप्न बड़े देखने हैं तो उनको रोकना संभव नहीं है। डॉ. हरीश ने वर्ग के शिक्षार्थियों के साथ उपस्थित सूमह से आग्रह किया कि डॉ. हेडगेवार जी की जीवनी जरूर पढ़ें।

डॉ. हरीश ने कहा कि भारत में बाल गंगाधर तिलक, महर्षि अरविंद, वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारी हुए लेकिन, हमें एक-दो परिवारों के बारे में बताया गया। आजादी के 75 वर्ष में साढ़े सात हजार क्रांतिकारियों को याद करने का वर्ष है। अंग्रेजों ने कहा था कि हमको सबसे अधिक डर वीर सावरकर व सुभाष चंद्र बोस से है। डॉ. हेडगेवार ने एक आंदोलन के रूप में संघ की स्थापना की। हिन्दू समाज संगठित हो, इसी उद्देश्य के लिए 1925 में संघ की स्थापना की।

डॉ. हरीश रौतेला ने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तो बहुत बने हैं लेकिन किसी विशेष उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री विरले की बनने हैं। संघ हिन्दू समाज का संगठन करता है, संघ ने 1986 में एक नारा दिया कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं और आज पूरा देश कह रहा है। भारत जब तक परमात्मा की खोज में लगा रहेगा, तब तक कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। रामराज्य की बात करते हुए डॉ. हरीश ने कहा कि राम ने सबको साथ लेकर सभी समाज का संगठन किया और लंका पर विजय प्राप्त की। गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, इसी भाव के साथ हिन्दुस्तान बदल रहा है। समाज जब खड़ा होता है तो बड़े-बड़े परिवर्तन हो जाते हैं। आज हिन्दू संगठित हुआ तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। अयोध्या में राम मंदिर बनने से 50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री से लेकर प्रधान के चुनाव एक साथ होंगे तो देश का पैसा बचेगा।

डॉ. हरीश ने कहा हम इटालियन टाइल से इटली को मजबूत बना रहे हैं, घरों में पौधारोपण कर परिवार को स्वच्छ बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवा ध्वज का रोहण किया गया। प्रार्थना के बाद ध्वज वंदना और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन, सूर्य नमस्कार, नियुद्ध दण्ड, युद्ध, समता व खेलों का प्रदर्शन किया। पूर्ण गणवेश में शिक्षार्थियों ने घोष के स्वरों के बीच विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया।

वर्ग प्रतिवेदन के बाद देश-विदेश के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने अध्यक्षीय भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू परंपराएं सनातन हैं और हिन्दू एक जीवन शैली है। कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी ने कोरोना काल में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह प्रमोद शर्मा, विभाग संघचालक भवेंद्र शर्मा, विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, सह विभाग कार्यवाह रमेश चौहान, विभाग प्रचारक आंनद, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, विभाग शारीरिक प्रमुख संतोष खिरवार, बौद्धिक प्रमुख राजीव, सह संपर्क प्रमुख देवेंद्र त्यागी, मुख्य शिक्षक संतोष, अवधेश, सह विभाग संघचालक रामेश्वर, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh