rajkumar chahar bjp

फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर को बताईं ये 4 बातें

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

फुटवियर उद्योग पर मंदी की मार, निर्यात पर छूट भी ली वापस

आयकर के नेशनल कंप्यूटरीकृत पोर्टल पर परेशानी ही परेशानी

गुरुदेव रतन चंद महाराज का चित्र राष्ट्रपति भवन में लगवाया जाए

केन्द्र सरकार आगरा के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तत्काल शुरू करे

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम शुरू किया है। इसी क्रम में वे पिछले दिनों 118, जयपुर हाउस, आगरा पर पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय हितों पर व्यापक चर्चा की। उद्यमियों और जैन समाज के लोगों ने 4 बातें बताईं। सांसद ने ने इन्हें गंभीरता से लिया। जूता निर्यातकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व आयकर विशेषज्ञों को वित्त मंत्री से मिलवाकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

बात नम्बर-1: राजकुमार जैन और सनील कुमार जैन

चर्चा में भाग लेते हुए वॉन वोलेक्स जर्मनी कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार जैन ने अवगत कराया- लॉकडाउन के बाद निर्यातकों को लॉजिस्टिक में परेशानी हो रही है। विश्व बाजार में कोरोना महामारी के कारण फुटवियर उद्योग पर मंदी की मार है और केन्द्र सरकार ने निर्यातकों को मिलने वाली छूटों को कम या वापस ले लिया है, जिस कारण समस्या है। सांसद जी ने जूता उद्यमियों को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिलवाने और उन्हें समस्याओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया।

बात नम्बर-2: अनिल वर्मा

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर विशेषज्ञ अनिल वर्मा एडवोकेट ने आयकर के नेशनल कंप्यूटरीकृत पोर्टल पर आ रही परेशानियों का जिक्र किया। सांसद ने कहा आप भी अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के प्रतिनिधियों के माध्यम से वित्त मंत्री को अपनी समस्याएं बताएं। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा गुड्डू ने राष्ट्रीय हितों के कई विषयों पर विचार रखे।

बात नम्बर-3: सुशील जैन

जैन समाज की ओर से सुशील जैन ने आग्रह किया कि गुरुदेव रतन चंद महाराज का चित्र राष्ट्रपति भवन में लगवाया जाए। भाजपा नेता विमल जैन एवं निखिल जैन ने भी अपने विचार रखे।

बात नम्बर-4: विजय सेठिया

शीतगृह एवं स्टोन व्यवसायी विजय सेठिया ने मांग की कि केन्द्र सरकार आगरा के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तत्काल खोले। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं खुलने से विदेशी पर्यटक नहीं आ रहा है, जिसके कारण पर्यटन व्यवसायियों और पर्यटन उद्योग में लगे हुए छोटे-छोटे कारीगर आर्थिक रूप से बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं।

अशोक जैन सीए को याद किया

राजकुमार चाहर ने आगरा विकास मंच के संस्थापक अशोक जैन सीए के मानवता के प्रति किए गए कार्यों का भावुकता के साथ स्मरण किया। उन्होंने कहा-  मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके पीछे अशोक जैन सीए भाईसाहब का बहुत बड़ा सहयोग था। आगरा विकास मंच द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

कमलचंद जैन ने किया स्वागत

हार्डवेयर व्यवसायी जयराम दास एवं नयन ऑप्टिक्स के स्वामी कमल चंद जैन ने दुपट्टा एवं माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया। भाजपा किसान मोर्चा बृज क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने सांसद से सभी का परिचय कराया। अंत में आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने सांसद से आग्रह किया कि इस प्रकार की चर्चा में आगे भी आते रहें। सांसद ने शीघ्र आने की बात कही।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh