Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के दयालबाग निवासी कंचन कुमार आहलूवालिया पिछले कुछ समय से लगवा ग्रस्त हैं। इस कारण उनका जीवन घर की चाहरदीवारी तक सिमट गया था। इससे वह लगातार टूट रहे थे। सबसे बड़ी बात कि इससे परिवार का भरण-पोषण भी उन्हीं की जिम्मे है। ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी और स्मृति ने उन्हें ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिकल व्हील चेयर प्रदान करते हुए उनमें साहस जगाया है।
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि कंचन कुमार उत्तर प्रदेश के पहले आईवीएफ बेबी उत्सव के पिता हैं, जिसका जन्म लगभग 20 साल पहले उनके मल्होत्रा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में डॉ. जयदीप मल्होत्रा और खुद उन्होंने ही कराया था। रेनबो आईवीएफ की निदेशक डॉ. जयदीप ने बताया कि कंचन कुमार की गिनती प्रमुख उद्योगपतियों में है, वे घर में कैद रहने के लिए नहीं बने हैं।
स्मृति संस्था की अध्यक्ष डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि दोनों ही संस्थाओं ने उत्सव की चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सी.ए) की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली है। अचानक आए इस आर्थिक संकट का असर उत्सव की पढ़ाई पर नहीं पड़ना चाहिए। रोटरी क्लब के सचिव राजीव कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव राजेश सुराना, रेनबो हॉस्पिटल के महाप्रबंधक राकेश आहूजा का सहयोग सराहनीय रहा।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024