ताजमहल पर पति के साथ खिंचाई फोटो ने ‘प्रेमी-प्रेमिका’ को पहुंचाया जेल

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा । ताजमहल पर पति के साथ खिंचाई फोटो ने पूनम को उसके प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 16 दिसम्बर की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट की झाडियों में एक युवक का शव पडा मिला था। शव की हालत ऐसी थी कि पहचान संभव नहीं थी। सिर और चेहरे को इस तरह कुचल दिया गया था कि पहचान ही न हो सके।

पूनम शादी के बाद भी अपने प्रेमी को भुला नहीं पाई, पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली

शव के पास पडे बैग से पुलिस को एक फोटो मिला था। फोटो में एक युवक और युवती ताजमहल के सामने खडे थे। इसी फोटो के सहारे पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया। मथुरा पुलिस फोटो को लेकर आगरा पहुंची और कुछ मोबाइल नम्बर जुटाये। जिनके आधार पर पुलिस ने मृतक युवक शिव कुमार की पत्नी पूनम तथा उसके प्रेमी संदीप कुमार को राया क्षेत्र के गांव गजू के पास से गिरफ्तार कर लिया। मृतक शिव कुमार की शादी कुछ ही महीने पहले ग्राम गोरोला थाना टप्पल जिला अलीगढ में पूनम के साथ हुई थी। पूनम का अपने ही गांव के युवक संदीप के साथ शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी को भुला नहीं पाई। पति शिव कुमार के साथ ताजमहल घूमने के दौरान ही उसे रास्ते से हटाने की योजना पूनम ने अपने प्रेमी संदीप के साथ बना ली थी।

मृतक की पहचान सबसे बडी चुनौती थी, मृतक के बैग से एक फोटो मिला था

शिव कुमार और पूनम के पीछे संदीप भी साये की तरह लगा रहा। राया कट पर जब दोनों उतरे तो शिव कुमार को पूनम और संदीप राया कट के नीचे झाडियों में ले गये और भारी पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। डा. गौरव ग्रोवर, एसएसपी मथुरा ने इस सम्बन्ध में बताया कि इस केस में मृतक की पहचान सबसे बडी चुनौती थी। मृतक के बैग से एक फोटो मिला था। फोटो ताजमहल पर खिंचाया गया था। इसी के आधार पर जांच को आगे बढाया गया। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh