धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (101 रन) और शुभमन गिल (100 रन) ने शतक जड़ दिए हैं. लंच होने तक टीम इंडिया का स्कोर 264 रन हो गया है.
इस तरह भारत ने अब तक पहली पारी में एक विकेट के नुक़सान पर 264 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त अब 46 रन की हो गई है.
इस मैच में भारत ने तेज़ी से रन बनाए हैं. भारत ने अब तक प्रति ओवर 4.44 रन बनाए हैं. इससे पहले गुरुवार को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे.
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने चार विकेट लिए.
इंग्लैंड की ओर से ज़ैक क्रॉली ने सबसे अधिक 79 रन बनाए. उनके अलावा बेयरस्टो ने 29 रन, डकेट ने 27 रन, रूट ने 26 रन और फोक्स ने 26 रन बनाए थे.
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया.
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े थे. इसी स्कोर पर जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए.
पांच मैचों की इस टेस्ट सिरीज़ में भारत पहले से ही 3-1 से आगे है. इस तरह यह सिरीज़ भारत के नाम हो गई है.
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025